मुकेश अंबानी का Lohri गिफ्ट, आज किया JIO का रिचार्ज तो चलेगा 72 दिन

जियो यूजर्स को कम खर्च में लंबा चलने वाला रिचार्ज प्लान मिल रहा है. अगर आप जियो का रिचार्ज आज करते हैं तो प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा, जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी बेनिफिट मिल रहा है. जियो का ये रिचार्ज प्लान आपको 72 और 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है. यहां इन प्लान्स की पूरी डिटेल्स के बारे में पढ़ें. 749 रुपये और 1029 रुपये के प्लान में आपको ज्यादा वैलिडिटी के साथ डेली अनलिमिटेड डेटा मिलता है.

जियो का 749 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में आपको 28 दिन की नहीं पूरे 72 दिन की वैलिडिटी मिलती है. आप 72 दिन तक अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयसकॉलिंग और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. इस प्लान में आपको कुल 164 GB डेटा मिलता है. आप डेली हाई स्पीड 2 GB डेटा और +20 GB डेटा का बेनिफिट उठा सकते हैं. एक तरीके से आपके लिए अनलमिटेड डेटा ही है.

अगर आप पूरा दिन भी नेट चलाते हैं है 2 या 3 जीबी से ज्यादा नहीं खत्म कर पाते हैं. इसके अलावा आपको डेली ऑफलाइन चैटिंग करने का भी मौका मिलता है. कई बार नेट नहीं चल रहा होता है तो आप डेली के 100 एसएमएस का फायदा भी उठा सकते हैं. एंटरटेनमेंट के लिए जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है.

1029 रुपये वाले प्लान में फ्री अमेजन प्राइम

इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस प्लान में आपको दो ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है. इस प्लान में आप जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं. प्लान में कुल 168 GB डेटा फ्री मिलता है. आप डेली हाई स्पीड 2 GB डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं.

इन प्लान के अलावा आपको और भी कई प्लान मिल रहे हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी सलेक्ट कर सकते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में मिलीं 4 लाशें, सब एक परिवार के… हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस     |     इंदौर के अपोलो मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी     |     छतरपुर में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में मौत     |     CM साय की पहल पर मालामाल हो रहे छत्तीसगढ़ के किसान, अब तक लगभग 121 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी     |     ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी     |     होटल में प्रेमिका को बात करने बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला     |     इंदौर में 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार     |     दतिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद, दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, FIR दर्ज     |     प्यार का दुश्मन बना बाप! बेटी को मार दी गोली, 4 दिन बाद उठने वाली थी डोली     |     छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से रेस्कयू ऑपरेशन जारी     |