राम मंदिर के लिए अभी तक कितना आया चढ़ावा, किसने दिया सबसे ज्यादा दान?

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का समारोह 11 जनवरी से शुरू हुआ. इसे प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जा रहा है. रामलला की आरती और विशेष पूजा से भव्य आयोजन शुरू हुआ. ये प्रतिष्ठा द्वादशी का समारोह तीन दिनों यानी 13 जनवरी तक चलेगा. प्रतिष्ठा द्वादशी के समारोह के तीनों दिन अलग-अलग सांसकृतिक कार्यक्रम होंगे. रामलला को मंदिर में विराजमान हुए एक साल पूरा हो गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन एक सालों में राम मंदिर में अभी तक कितना चढ़ावा चढ़ाया गया है और साथ ही किसने सबसे ज्यादा दान दिया है.

अब तक राम मंदिर को मिला है कितना दान?

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने से पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर तक आए चढ़ावे की जानकारी दी थी. इस बीच मंदिर के दान पात्र में 55.12 करोड़ का चढ़ावा प्राप्त हुआ. वहीं मंदिर को अब तक 5000 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है. जबकि मंदिर ट्रस्ट का लक्ष्य देश के 11 करोड़ लोगों से 900 करोड़ रुपए जुटाने का था.

18 करोड़ रामभक्तों ने दी है समर्पण निधि

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, मंदिर के समर्पण निधि वाले खाते में ही अब तक 3200 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक करीब 18 करोड़ रामभक्तों ने अलग-अगल बैंकों से 3,200 करोड़ रुपये समर्पण निधि दी है.

विदेशों से अब तक मिला इतना दान

विदोशों से अब तक राम मंदिर को 11 करोड़ रुपए का दान मिल चुका है. राम मंदिर को विदेशों से दान लेने की इजाजत साल 2023 के अक्टूबर में दी गई थी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर के लिए नेपाल और अमेरिका से सबसे अधिक दान मिला है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा दान देने वालों की लिस्ट

  • कथावाचक मोरारी बापू 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया
  • अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले मोरारी बापू के अलग-अलग अनुयायियों ने सामूहिक रूप से 8 करोड़ रुपये का दान दिया.
  • डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक गोविंदभाई ढोलकिया 11 करोड़ रुपये का दान दिया.
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |     विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा     |