थाना मक्सी अंतर्गत उज्जैन रोड पर शिव शक्ति वेयर हाउस के समीप 19.00 बजे के लगभग अज्ञात वाहन एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13 डीवी 9542 की टक्कर हो गई, इसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग घायल हो गए उनमें से दो गंभीर घायल सागर उम्र लगभग 25 साल निवासी ग्राम धारा खेड़ी एवं सुनील पिता नानूराम उम्र लगभग 25 साल निवासी ग्राम खंम्मूखेड़ी थाना तराना को 108 एंबुलेंस की माध्यम से उज्जैन भेजा गया हैं तथा घायल राजेश पिता मोहन उम्र 24 साल निवासी ग्राम रसूलपुर (सारंगपुर के समीप) को कस्बा मक्सी में शासकीय अस्पताल गडरौली में प्राथमिक उपचार उपरांत शाजापुर रेफर किया है। सूचना मिलने पर मक्सी टी आई भीम सिंह पटेल अपने अधीनस्थित स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :