चेहरे पर आप भी सीधे नींबू लगा लेते हैं? जान लें क्या होते हैं नुकसान

चेहरे को चमकदार और दाग-धब्बों रहित बनाने के लिए कई तरह की रेमेडीज, DIY हैक्स से लेकर महंगे प्रोडक्ट, फेशियल और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स तक लिए जाते हैं, लेकिन हर एक चीज त्वचा पर अप्लाई करने से पहले पूरी जानकारी होना जरूरी होता है. आज बात कर लेते हैं नींबू की जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए ये त्वचा से दाग-धब्बे हटाने के लिए एक पावरफुल इनग्रेडिएंट है, लेकिन इसे लगाते वक्त बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है. नींबू को कभी भी सीधे त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो जान लें कि इससे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

नींबू विटामिन से भरपूर तो होता ही है, इसके अलावा यह नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है और इसलिए स्किन से जुड़ी की प्रॉब्लम से निजात दिला सकता है, हालांकि इसकी एसिडिक प्रॉप्रटीज की वजह से त्वचा पर सीधे लगाने से कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर क्यों त्वचा पर डायरेक्ट नींबू अप्लाई नहीं करना चाहिए.

इचिंग, जलन और लालिमा हो सकती है

चेहरे पर सीधे नींबू लगाने से त्वचा पर रेशैज हो सकते हैं, जिससे स्किन पर इचिंग महसूस होना, जलन, लालिमा दिखाई देना जैसी परेशानिया होती हैं, इसलिए इसे कुछ इनग्रेडिएंट्स जैसे बेसन, मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन, नारियल तेल, एलोवेरा जेल आदि के साथ मिलाकर भी अप्लाई करना चाहिए.

ये लोग तो ज्यादा रखें ध्यान

जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है, उन्हें तो खासतौर पर नींबू को त्वचा पर सीधे लगाने से बचना चाहिए, नहीं तो त्वचा पर सूजन, लालिमा के साथ ही दाने भी हो सकते हैं. इन लक्षणों को हल्के में लिया जाए तो दिक्कत और भी बढ़ जाती है.

सनबर्न का जोखिम बढ़ता है

जब आप नींबू को त्वचा पर सीधे अप्लाई करते हैं तो इससे स्किन काफी संवेदनशील हो जाती है और इस वजह से जब आप धूप के संपर्क में आते हैं तो सनबर्न हो सकता है और आपको हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकती है, इसलिए त्वचा पर सीधे नींबू नहीं रगड़ना चाहिए.

स्किन का पीएच लेवल होता है खराब

नींबू काफी अम्लीय होता है और इस वजह से जब आप इसे त्वचा पर सीधे अप्लाई करते हैं तो पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है. इस वजह से हर चीज से आपकी स्किन प्रॉब्लम जल्दी ट्रिगर होने लगती हैं. त्वचा का लचीलापन कम हो सकता है, जिससे कम एज में झुर्रियां हो सकती हैं. मुंहासे की समस्या बढ़ने के साथ ही त्वचा पर कालापन नजर आ सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |