अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे को लेकर राजेश खन्ना ने की थी भविष्यवाणी, क्या हो पाएगी पूरी?

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना को इंडियन सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है. आज 29 दिसंबर 2024 को राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास यादों पर चर्चा करते हैं. दिग्गज एक्टर ने अपनी नाती यानी ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बेटे आराव को लेकर एक भविष्यावाणी की थी. उनका कहना था कि आरव अगला सुपरस्टार बनेगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा हो पाएगा. क्योंकि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने दोनों बच्चों को लाइमलाइट और बॉलीवुड से काफी दूर रखना पसंद करते हैं.

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक एक पुराने इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना ने अपनी फैमली ट्री पर काफी गर्व जताया था. उन्होंने अपने फैमली ट्री में अपनी दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना, पत्नी डिंपल कपाड़िया, दमाद अक्षय कुमार और नाती आरव का नाम शामिल किया था. उस दौरान एक्टर ने कहा था कि उनके नाती फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार बनेंगे.

राजेश खन्ना की भविष्यवाणी

राजेश खन्ना ने कहा था कि वह ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि आरव अक्षय के बेटे हैं. अपनी बात को साफ-साफ कहते हुए उन्होंने कहा, “आरव उस टैलेंट, डेडिकेशन और उस बलिदान को आगे लेकर जाएंगे, जो हम सब भी लेकर आए हैं. आरव इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार होंगे.” हालांकि ट्विंकल अपने दोनों बच्चों को बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रखती हैं. वहीं उनके बेटे को देखकर भी यही लगता है कि उनका फिल्मों में आने का अभी तक तो कोई इरादा नहीं बना है.

दिग्गज एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहे. उनके आज भी लाखों चाहनेवाले हैं. सुपरस्टार की फिल्में आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. राजेश खन्न ने अमर प्रेम, आनंद, दो रास्ते और इत्तेफाक जैसी शानदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की हैं. अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें बड़े-बड़े पुरस्कारों से नवाजा भी गया है. अपने काम के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी होती रही है. कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि राजेश खन्ना का जन्मदिन और उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है. साल 2012 में राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |