मुख्यमंत्री डॉ. यादव 08 दिसम्बर को रहेंगे शाजापुर जिले के भ्रमण पर, करेंगे.50 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे
शाजापुर, 07 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 08 दिसम्बर 2024 को शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 08 दिसम्बर 2024 को दोपहर 1.35 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे शाजापुर पहुंचेंगे। वे यहां नवनिर्मित बस स्टेण्ड का लोकार्पण कर आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 3.50 बजे शाजापुर से प्रस्थान कर शाम 4.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 08 दिसम्बर 2024 को शाजापुर में बस स्टेण्ड के लोकार्पण कार्यक्रम में 50 करोड़ 2 लाख रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाजापुर में 22 करोड़ 43 लाख 37 हजार लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह 27 करोड़ 58 लाख 64 हजार रूपये लागत के 11 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।