बिहार का गैंगस्टर हरियाणा में ढेर… 32 मामलों में था मोस्ट वॉन्टेड, ऐसे दे रहा था चकमा

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर का एनकाउंटर किया है. गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बिहार के गैंगस्टर सरोज राय कि एनकाउंटर में मौत हो गई. मारे गए बदमाश पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसके ऊपर 32 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक, जब गैंगस्टर को पकड़ने पुलिस पहुंची तो उसने टीम पर हमला कर दिया.

जवाबी फायरिंग में सरोज की मौत हो गई. मुठभेड़ की घटना में एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच एक अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. बिहार पुलिस की ओर से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय जिसपर पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है.

क्रास फायरिंग में हुई बदमाश की मौत

एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सरोज राय मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करेगा, इसी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर दी. गुरुग्राम के बार गुर्जर चौकी के पास आरोपी ने पुलिस से बचने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. एसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस ने क्रास फायरिंग की, जिसमें बदमाश सरोज राय की मौत हो गई. इस घटना में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है. उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

32 से ज्यादा आपराधिक मामले थे दर्ज

गैंगस्टर सरोज राय के साथ एक अन्य बदमाश भी साथ था. वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की जांच में मालूम हुआ है कि बदमाश सरोज राय बिहार में एक बड़ा गैंगस्टर था और पिछले काफी समय से उसने आतंक मचाया हुआ था. उसके ऊपर लगभग 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जब इस गैंगस्टर को रोकने की कोशिश की तो इसने एक के बाद एक दर्जनों फायरिंग की. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है कि बिहार के अलावा क्या इसने गुरुग्राम या हरियाणा के अन्य इलाकों में भी किसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की असली विपक्ष AAP क्यों? इन 5 आंकड़ों में छिपा है राज     |     ‘मोबाइल से दूर रहो…’ रोका तो बेटे ने घर में लगा ली फांसी, मौत की खबर सुनते ही पिता ने भी दे दी जान     |     जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को मिलेंगे 3 मौके, सुप्रीम कोर्ट का आदेश     |     महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े कर सकते हैं वाहन?महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े कर सकते हैं वाहन?     |     अयोध्या: 110 नए VIP मेहमान, जर्मन हैंगर टेंट, सोने-चांदी के धागों से बने कपड़े…रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां जोरों पर     |     फरार आरोपी अतीक को खजराना पुलिस ने किया गिरफ्तार,अपने दो साथियों के साथ मिलकर फरियादी को जान से मारने की नीयत से किया था हमला     |     MP: आपका पेन रुक जाना चाहिए… कांग्रेस ने CM मोहन यादव से इन गांव के नाम बदलने की मांग की     |     2 साल पहले खोए पिता को लेने गया बेटा, आश्रम पहुंचते ही आया हार्ट अटैक… कर्मचारियों ने किया कुछ ऐसा, बच गई जान     |     उज्जैन: नेताजी के गोदाम से गायब हो गया 53 लाख का सरकारी चना, उन्हीं पर हो गई FIR     |     जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ उनकी महाकुंभ में एंट्री क्यों हो? स्वामी सदानंद सरस्वती ने उठाए सवाल     |