10 जिलों की पुलिस, 2 RAF, 15 PAC… जुमे की नमाज पर छावनी बना संभल, बॉडी कैमरों के साथ जवान तैनात

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर बीते रविवार को हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. हालांकि, मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार यानी आज कोर्ट में पेश की जानी थी. लेकिन सर्वे टीम ने आज कोर्ट में रिपोर्ट पेश नहीं की. संभल में आज पुलिस अलर्ट मोड में है. जुमे की नमाज से पहले शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है.

संभल में आज भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. शहर में PAC की 15 कंपनियां और RAF की 2 कंपनियां तैनात हैं. 10 जिलों की पुलिस इलाके में गश्त कर रही है. इसके अलावा दंगा निरोधी दस्ते की टीम शहर में विशेष निगरानी कर रही है. ड्रोन और CCTV कैमरों से मस्जिद के आसपास के इलाकों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बंद

शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मी बॉडी कैमरों के साथ तैनात हैं. BNS की धारा 163 लागू है. चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है. इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बंद है. जामा मस्जिद के बाहर नमाज की अनुमति नहीं है. अधिकारियों की मानें तो केवल मस्जिद के अंदर इबादत की अनुमति है.

मस्जिद के अंदर केवल स्थानीय लोगों को प्रवेश की अनुमति

एक अधिकारी ने बताया कि जामा मस्जिद के अंदर केवल स्थानीय लोगों को प्रवेश की अनुमति है. मस्जिद के सभी दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. आसपास के घरों की छतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती है. 50 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.

शाही जामा मस्जिद में सर्वे के बाद हिंसा भड़क उठी थी

संभल के शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यहां पहले हरिहर मंदिर था. इसको लेकर कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे. बीते रविवार सुबह सात बजे मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ. सर्वे का काम लगभग दो घंटे में पूरा हुआ. इसी बीच, मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ की ओर से पुलिस पर पथराव होने लगा. इसी बीच, कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग करते हुए सड़क पर आगजनी की. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. हिंसा में 4 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे.

हालांकि, हिंसा के बाद शहर की स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर लौटती दिख रही है. गुरुवार को बाजार खुले, लेकिन चहल-पहल उतनी नहीं दिखी. सर्राफा व्यापारी अजय कुमार गुप्ता के मुताबिक, शहर में उपद्रव के बाद आभूषणों की बिक्री में काफी गिरावट आई है. सर्राफा बाजार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक खुशनवाज के मुताबिक, शॉप पर कस्टमर बहुत कम आ रहे है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |