पत्नी और 3 बच्चों का मर्डर, गुत्थी सुलझाने के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस, वहां मिली ऐसी चीज…

उत्तर प्रदेश के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुरा में एक सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों को पहले नींद की दवाई खिलाई थी. उसके बाद रस्सी से गला दबाकर एक-एक कर सभी को मौत के घाट उतार दिया था. यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी मुकेश वर्मा को जेल भेजा था. उसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी. अब पुलिस ने हत्यारोपी की रिमांड ली.

मुकेश वर्मा ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी रेखा वर्मा, 19 वर्षीय बड़ी बेटी काव्या वर्मा, छोटी बेटी 14 वर्षीय भव्या वर्मा और 12 वर्षीय बेटे अभीष्ट वर्मा के हत्याकांड को 11 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे अंजाम दिया था. इसके बाद उसने सभी की सुसाइड करने की कहानी पुलिस को बताई थी. हालांकि मुकेश वर्मा की इस सुसाइड की कहानी किसी के गले नहीं उतरी थी.

4 घंटे की रिमांड पर लिया

पुलिस ने हत्यारोपी के लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर मुकेश के भाई मनोज और बुआ के लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कोतवाली पुलिस ने बीते 20 नवंबर को मुकेश की माशूका स्वाति सोनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस बीच शनिवार को कोतवाली पुलिस ने मुकेश वर्मा को सीजेएम कोर्ट से 4 घंटे की रिमांड पर लिया. पुलिस ने मुकेश वर्मा को रिमांड पर हत्याकांड वाले दोनों कमरों की चाबी लेने के लिए लिया था.

घर पर लेकर पहुंची पुलिस

मुकेश वर्मा के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस उसे सबसे पहले नीलकंठ मंदिर लेकर पहुंची, जहां बरगद के पेड़ के नीचे पहले से छुपा कर रखी गई चाबियां बरामद की गईं. पुलिस मुकेश वर्मा को उसके घर पर लेकर गई, जहां उसने अपनी पत्नी दो बेटियों और बेटे की हत्या की थी. पुलिस ने रिमांड के दौरान का वीडियो और फोटोग्राफी भी की, जिसको कोर्ट में पेश किया गया.

रक्षाबंधन से विवाद शुरू हुआ

मुकेश वर्मा ने पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि पहले उसने यह बताया था कि करवाचौथ से उसके घर में विवाद चल रहा था, लेकिन असल में उसका अपनी पत्नी के साथ रक्षाबंधन से विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. दोपहर 4 बजे के बाद मुकेश वर्मा को पुलिस ने मेडिकल के बाद माहौला सेंट्रल जेल में दाखिल कर दिया.

चाबी-ताले की फोरेंसिक जांच

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि रिमांड अवधि में मुकेश वर्मा की ओर से बरामद कराई गई चाबी और ताले को फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े और लोगों के बयान दर्ज करेगी. इसके बाद कोर्ट में इस पूरी घटना को लेकर आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे. पुलिस की ओर से जल्द से जल्द हत्यारोपी को सजा दिलाने की कोशिश की बात कही गई.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |