शाजापुर
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए “डी” ग्रेड श्रेणी में आने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को कमजोर विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाए लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कराएं। साथ ही उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों को शिक्षा में सुधार लाने के लिए चेतावनी पत्र जारी करने के लिए भी निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने माह अक्टूबर 2024 में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) के लिए कराए गए मॉक टेस्ट में “डी” ग्रेड में आए विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रभारियों की वीडियो कांफ्रेंसग लेकर शिक्षा में सुधार करने एवं कमजोर बच्चों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने तथा विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों को शालाओं में उपस्थित कराने के लिए उनके पालकों को समझाईश देने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने प्राचार्यों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेने और समयबद्ध लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के निर्देश भी दिये हैं। साथ ही विद्यालयों में प्रति शनिवार होने वाले मॉक टेस्ट की समीक्षा करने, “सी” एवं “डी” ग्रेड में आने वाले विद्यालयों का निरंतर भ्रमण कर गुणवत्ता में सुधार लाने सहित जन शिक्षक, बीआरसी, बीईओ से एनएएस के संबंध में समीक्षा की।
बैठक में डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, सहायक संचालक श्री पुष्पेन्द्र सिंह सस्त्या एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालयों के प्राचार्य, जन शिक्षक, बीआरसी, बीईओ आदि मौजूद थे।
Department of School Education, Madhya Pradesh
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर