उज्जैन पुलिस ने होटल में जुआ खेलते 14 जुआरी पकडे▪️क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता,शहर की प्रसिद्ध होटल में बड़े स्तर पर चल रहा था जुआ▪️इन्दौर, देवास, रतलाम एवं उज्जैन के 14 जुआडी पुलिस गिरफत में

उज्जैन पुलिस ने

▪️होटल में जुआ खेलते 14 जुआरी उज्जैन पुलिस द्वारा पकडे गये
▪️क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता।
▪️शहर की प्रसिद्ध होटल में बड़े स्तर पर चल रहा था जुआ।
▪️इन्दौर, देवास, रतलाम एवं उज्जैन के 14 जुआडी पुलिस गिरफत में ।
▪️ आरोपियों के कब्जे से नगदी रुपये 7,53,000/-, 15 मोबाईल फोन, जुआ सामग्री सहित कुल 07 वाहन जप्त ।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों का पता लगाने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) महोदय श्री नितेश भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) महोदय गुरूप्रसाद पराशर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम योगेश तोमर के नेतृत्व में क्राईम टीम नें नागझिरी क्षेत्र स्थित होटल हिमालया ग्रीन में दबिश देकर कुल 14 जुआरियों पर कार्यवाही की है जिसमें भारीमात्रा में नगदी बरामद की गई है।

▪️ पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
दिनांक 17.11.2024 को क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई कि नागझिरी क्षेत्र में देवास रोड पर होटल खानाखजाना मक्खनवाला के ऊपर स्थित होटल हिमालया ग्रीन के रूम नम्बर 107 में उज्जैन, देवास, रतलाम एवं इन्दौर के जुआरी एकत्र होकर विगत कुछ दिनों से जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर विश्वसनीय होने से मुखबिर की सूचना से पुलिस आधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया जिन्होंने ठोस कार्वाही करने के निर्देश प्रदान किये ।
क्राईम की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान देवास रोड पर होटल खानाखजाना मक्खनवाला के ऊपर स्थित होटल हिमालया ग्रीन के रूम नम्बर 107 पर दबिश दी गई। होटल तलाशी के दौरान उक्त स्थान पर इन्दौर, देवास, रतलाम एवं उज्जैन के 14 जुआरी जुआ खेलते पाये गये। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे नगदी कुल रुपये 7,53,000/-,(07लाख, 53 हज़ार), 15 मोबाईल फोन, ताश-पत्ती जुआ सामग्री सहित 05 – चार पहिया वाहनों तथा 02 दो पहिया वाहन विधिवत जप्त किये गये हैं।
कार्यवाही पर थाना नागझिरी में अपराध क्र 240/24 धारा 3 सार्वजनिक द्युत अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपीयों का अपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है। होटल संचालक व होटल कर्मचारीयों की भूमिका की जाँच की जा रही है।

▪️ आरोपीयों का विवरण एवं अपराधिक रिकार्ड-

1. धीरज सिसोदिया उर्फ महादेव पिता रतनलाल सिसोदिया उम्र 40 साल निवासी म.न. 78 पीपलियाहाना इन्दौर थाना तिलकनगर इन्दौर
अपराधिक रिकार्ड- इसके विरुद्ध जुआ एक्ट व मार-पीट के कुल 04 अपराध विभिन्न थानों में पूर्व से पंजीबद्ध हैं।

2. प्यारे मियां उर्फ प्यारे मोहन पिता हैदर पटेल जाति नायता मुसलमान उम्र 40 साल निवासी मकान नम्बर 52
ग्राम तराना बाना सांवेर जिला इन्दौर अपराधिक रिकार्ड- इसके विरुद्ध जुआ एक्ट के कुल 02 अपराध विभिन्न थानों में पूर्व से पंजीबद्ध हैं।

3. खुमानसिंह पिता भारत सिंह चौहान उम्र 45 साल निवासी 114 शुभमश्री कालोनी रतलाम थाना स्टेशन रोड दो बत्ती रतलाम,
4. कमलेश राव पिता यशवंत राव मराठा उम्र 45 साल निवासी 68 हरिओम विहार तारामण्डल के पास थाना
नानाखेडा उज्जैन मूल निवास भुट्टा चौराहा वार्ड नम्बर 8 भावसार धर्मशाला के सामने थाना सांवर जिला इन्दौर,
5. दिलीप राजपूत पिता राधेश्याम राजपुत उम्र 40 साल निवामी ग्राम खेडी मिहोद थाना मानपुर जिला इन्दौर,
6. युसूफ पटेल पिला गनी पटेल उम्र 48 माल निवासी ग्राम मगर खेड़ा थाना बाणगंगा जिला इन्दौर,
7. पंकज पिता मोतीराम जैन उम्र 45 साल निवासी ग्राम पालिया थाना हातोद जिला इन्दौर,
8. कादर खान पिता कमरुद्दीन उम्र 41 साल निवासी मकान नम्बर 79 गली नम्बर 3 फाजलपुरा थाना चिमनगंज मण्डी उज्जैन,
9. अम्बाराम पिता नखन पटेल उम्र 38 माल निवासी मकान नम्बर 45/3 गांगरदी टिंगरिया गोगा थाना ओद्योगिक क्षेत्र देवास।
10. दिलावर शाह पिता नासिर शाह उम्म्र 41 साल निवासी मकान नम्बर 11/1 महेश बुक डिपो के पास न्यू आलापुरा जूनी इन्दौर थाना रावजी बाजार इन्दौर,
11. राकेश मोलकी पिता रणछोड सोलंकी उम्र 32 साल निवासी ग्राम खेडी सीहोद थाना मानपुर जिला इन्दौर,
12. गहूल प्रजापत पिता गंगाप्रसाद प्रजापत उम्र 32 माल निवासी मकान नम्बर 52 एम आर 10 चौराहा थाना हीरानगर इन्दोर
13. मंजीव गुप्ता पिता प्रकाशदत्त गुप्ता उम्र 54 साल निवासी मकान नम्बर 110 राजेन्द्र नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर 14. शहजाद खान पिता शेरखां उम्र 43 साल निवासी म न 244 चौहान नगर थाना तिलकनगर इन्दौर

नोट- शेष आरोपीयों का आपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही है।
▪️ सराहनीय कार्य-
निरीक्षक विवेक कानौडिया, उ.नि प्रतीक यादव, महेश जाट, रूपेश विडबाल, कृपाशंकर, कुलदीप भारद्वाज, अनिल पंचोली, गुलशन चौहान, राहुल पांचाल सैनिक सुनील ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal
#mppolice #ujjainpolice #ujjaincity #police

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

50 मौतें-1500 घायल, 30 हजार बेघर… जब भूकंप से थर्रा गया था जबलपुर; रूह कंपा देती हैं 28 साल पुरानी यादें     |     ‘मेरा बेटा विशाल तो…’, 25 शादियां करने वाली फ्रॉड दुल्हन अनुराधा ने 7 साल पहले की थी लव मैरिज, ससुर ने खोली पोल     |     ‘तू पेन चोर है…’ 9वीं क्लास के छात्र पर लगा था आरोप, 2 साल बाद मर्डर कर लिया बदला; दिल दहला देगी कहानी     |     एक तो गर्मी, ऊपर से बिजली का धोखा… AC की ठंडी हवा लेने ATM बूथ के अंदर सो गया परिवार, अखिलेश ने शेयर किया Video     |     दिल्ली से दो जासूस अरेस्ट, PAK को भेजते थे खुफिया जानकारी, ISI ने इन्हें कैसे बनाया अपना ‘हथियार’?     |     जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, 2 से 3 आतंकवादियों को घेरा     |     पति मारपीट करता और अश्लील वीडियो बनाता… पत्नी ने दे दिया जहर, जंगल में जलाया शव; दिल दहला देगी कहानी     |     दिल्ली HC ने इस मामले में सुनाया फैसला, कहा- धारा 377 वैवाहिक बलात्कार को मान्यता नहीं देती     |     4 दिन में हिसार पुलिस के दो बयान, समझिए ज्योति मल्होत्रा केस में कैसे बदल रही थ्योरी?     |     शेयर मार्केट में मचा कोहराम, 15 मिनट में निवेशकों के 2.52 लाख करोड़ स्वाहा     |