शाजापुर जिला चिकित्सालय का अधिकारी करेंगे निरीक्षण,कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

शाजापुर
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिला मुख्यालय के डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यह अधिकारी निर्धारित दिवसों में चिकित्सालय का भ्रमण कर ओपीडी, ओपीडी में चिकित्सकों की उपलब्धता, पैथालॉजी, एक्स-रे, दवा वितरण केन्द्र, एमसीएच भवन, ओपीडी, मेटरनिटी विंग, ओटी, एसएनसीयू तथा साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन कलेक्टर को देंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालन यंत्री लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग श्री व्ही.एस. चौहान माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा द्वितीय एवं चतुर्थ सोमवार, जिला पेंशन अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया प्रथम एवं तृतीय मंगलवार, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री एम.एस. डेहरिया प्रथम एवं तृतीय बुधवार, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग श्रीमती मेघा सुमन द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार, उप संचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान प्रथम एवं तृतीय गुरूवार, प्रभारी श्रम पदाधिकारी श्री आर.के. चौहान द्वितीय एवं चतुर्थ गुरूवार, उप संचालक कृषि श्री के.एस. यादव प्रथम एवं तृतीय शुक्रवार, सहकारी संस्थाएं उपायुक्त श्री ओपी गुप्ता द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री भाक्या परमार प्रथम एवं तृतीय शनिवार, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती जेनीफर खान द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री अनमोल टोप्पो प्रथम एवं तृतीय रविवार, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे द्वितीय एवं चतुर्थ रविवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मनीषा वास्कले प्रत्येक माह के एक रविवार को जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर निरीक्षण करेंगी।

Directorate of Health Services, Madhya Pradesh

#MadhyaPradesh
#collectoshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |