एक ही देश में सारे शतक जमाने वाला बल्लेबाज, जो बना ऐसा करने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी

आपने शतक मारने वाले बल्लेबाज तो खूब देखे होंगे. हर देश में शतक लगाने वाले भी देखे होंगे. लेकिन, क्या कभी ऐसा बल्लेबाज देखा है, जिसने अपने हर शतक की स्क्रिप्ट एक ही देश में लिखी है. कम से कम उसके T20 इंटरनेशनल करियर की कहानी तो ऐसी ही है. T20 इंटरनेशनल में उस बल्लेबाज ने अब तक जितने भी शतक जड़े हैं, वो एक देश में हैं और एक ही टीम के खिलाफ भी लगे. बड़ी बात ये है कि इस दिलचस्प रिकॉर्ड को बनाने वाला वो दुनिया का पहला बल्लेबाज है, जिसका नाम है फिल साल्ट.

फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज में जड़ा तीसरा T20I शतक

फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 103 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे, ये उनके T20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा. साथ ही वेस्टइंडीज में और वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया भी तीसरा शतक रहा.

पिछली 5 पारियों में जड़े तीनों शतक

फिल साल्ट का T20 करियर 34 मैचों का है. लेकिन, इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की जमीन पर उन्होंने 10 मैच खेले हैं और उसमें 83 की औसत से 581 रन बनाए हैं, जिसमें उनके T20 इंटरनेशनल करियर के तीनों शतक शामिल हैं. बड़ी बात ये है कि ये तीनों शतक उन्होंने वेस्टइंडीज में, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली पिछली 5 पारियों में जमाए हैं.

कब-कब जमाया वेस्टइंडीज में शतक?

वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की जमीन पर T20 शतक जड़ने की शुरुआत 16 दिसंबर 2023 से हुई थी. इसके बाद दूसरा T20 इंटरनेशनल शतक साल्ट ने 19 दिसंबर 2023 को जड़ा और अब तीसरा शतक उन्होंने 9 नवंबर 2024 को जड़ा. यानी एक साल के अंदर उन्होंने अपने तीनों T20 इंटरनेशनल शतक से दुनिया को रूबरू कराया है.

दूसरे T20 इंटरनेशनल के बाद जब फिल साल्ट से इस बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज में बैटिंग करना पसंद है. वैसे भी वेल्स में जन्में फिल साल्ट का बचपन का वेस्टइंडीज में ही बीता है. उन्होंने क्रिकेट के गुर वहीं सीखे हैं और वहीं क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. ये एक बड़ी वजह हो सकती है, उन्हें वेस्टइंडीज के पिचों के रास आने की.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जबलपुर में जुआ खेलने से रोका तो चाकू मार कर चार लोगों को उतार दिया मौत के घाट, दो की हालत गंभीर     |     एमपी बोर्ड 10वीं – 12वीं परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी… तो फिर कैसी होगी आंसर शीट     |     कुंभ स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की कार कंटेनर से टकराई, 3 की मौत… भोपाल रोड के पास हादसा     |     कांग्रेस के मंच पर पहुंचीं कांशीराम की बहन, जीतू पटवारी नंबर बढ़ाने में जुटे     |     Maha Kumbh जाने के लिए इन दो स्टेशनों पर हंगामा… प्रयागराज एक्सप्रेस के अंदर से लगाए गेट, तो लोगों ने की पत्थरबाजी     |     ‘दीवारों में मुझे कैद करके रख दिया’… दूर हुई शिकायत, IAS नेहा मारव्या को 14 साल में पहली बार मिली फील्ड पोस्टिंग     |     डॉ. मोहन यादव ने जापान में किया रोड शो, निवेशकों के साथ हुआ ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट’     |     अंकिता राठौर और हसनैन अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका, शादी का आवेदन खारिज     |     शिक्षक पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पुलिस ने किया मामले का खुलासा     |     मां शब्द को शर्मसार कर दिया! गणेश मंदिर में 3 साल की बच्ची को छोड़ गई     |