शाजापुर में म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया सत्याग्रह कर सौंपा ज्ञापन

शाजापुर-मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर आज दिनंाक 10.08.2020 को सभी विभाग के कर्मचारी/पदाधिकारी दोपहर एक बजे कलेक्टर परिसर में एकत्रित हुए व कलेक्टर परिसर में ही सत्याग्रह कर अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल सोलंकी  को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्रीजी के नाम संबोधित 24 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन श्री रघुवीरसिंह पंवार जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु गाईडलाईन का पालन करते हुए सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की है कि 1 महंगाई भत्ते पर रोक वापस लेने व भर्ती पर लागू प्रतिबंध हटाये जाने 2 लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को शिक्षकों के समान वेतनमान एवं गे्रड-पे स्वीकृत किये जाए। 3 सरकारी विभागों एवं बिजली का निजीकरण रोका जाए। 4 श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लेने एवं महामारी के खिलाफ काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 5 मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जुलाई 2019 के डी.ए स्थगन आदेश को समाप्त करें। 6 सातवें वेतनमान के अंतिम किस्त का भुगतान करें एवं काल्पिनक वेतनवृद्धि के स्थान पर नियमित वेतनवृद्धि दी जाऐं। 7 कर्मचारियों के वेतन निर्धारण गलत निर्धारण होने के कारण हो रही वसूली में 12 प्रतिशत चक्रवृत्ति ब्याज की वसूली की जा रही है। जिसे समाप्त किया जाए यदि कर्मचारी से 12 प्रतिशत चक्रवृत्ति ब्याज की वसूली की जाती है तो कर्मचारियों के लंबित स्वतत्वों का भुगतान 12 प्रतिशत च्रक्रवृत्ति ब्याज की दर से किया जाए।  8 सेवानिवृत्त कर्मचारियेां के स्वतत्वों का भुगतान पदोन्नत पदनाम दिये जाने सहित अन्य 24 सूत्रीय मांगों का निराकरण शीघ्र करें।  सत्यागृह आंदोलन ज्ञापन देते समय कर्मचारी नेता जिला सचिव सुमित गौसर, प्रांतीय सचिव बबीता लियोपेट्रिक, जिला प्रवक्ता वसीम खान, सुरेश नागरा, जिलाउपाध्यक्ष मनोज गुर्जर, रविन्द्र श्रीवास्तव, हर्ष सेंगर, राकेश पंवार, सुरेश नागरा, संजय नागर, संजय अष्ठाना, आरिफ खान, राजेन्द्र मालिया, सतीश नागर, करणसिंह कुशवाह जिला सचिव, राजेश वावगे, रवि रेगे सहित आदि कर्मचारी /पदाधिकारी उपस्थित थे ।

 

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |