Google पर कौन सी डिटेल्स हैं सेव? चेक करने का ये है आसान तरीका

अगर आपके फोन में भी गूगल है और आप देखना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में कौन-कौन सी डिटेल्स सेव हैं तो ये ट्रिक काम आएगी. इसके बाद आपको गूगल अकाउंट से अटैच सभी अकाउंट का सेव्ड डेटा देखने को मिल सकता है. इसमें यूट्यूब, कोई दूसरा ब्राउजर आप रिसेंट का पूरी सेव्ड डेटा यहां पर देख सकत हैं. लेकिन ये आप करेंगे कैसे? ये जानने कि लिए इस जानकारी को पूरा पढ़ें.

चेक करने के लिए लिए फॉलो करें ये स्टेप

इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाए यहां आपको प्रोफाइल शो होगी. इस पर क्लिक करें, इसके बाद अपने गूगल अकाउंट पर जाएं. यहां पर आपको मैनेज गूगल अकाउंट का ऑप्शन शो होगा. मैनेज गूगल अकाउंट पर क्लिक करने के बाद डेटा एंड प्राइवेसी के ऑप्शन क्लिक करें. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, आपको यहां पर ऐप्स एंड सर्विसेज का ऑप्शन शो होगा. इसी के ठीक नीचे कंटेंट सेव्ड फ्रॉम गूगल सर्विसेज लिखा होगा. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी जो रिसेंटली गूगल सर्विसेज में यूज की गई है.

गूगल सर्च हिस्ट्री को परमानेंट डिलीट ऐसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग्स पर क्लिक करें. सेटिंग्स के सेक्शन में आपको Google ऑप्शन शो होगा. गूगल पर क्लिक करें, आपको Manage Your Google Account का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको डेटा एंड प्राइवेसी सेक्शन में, वेब एंड ऐप एक्टिविटी ऑप्शन शो होगा. यहां पर माय एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करें, माय एक्टिविटी पर क्लिक करते ही आपको वो सब शो हो हो जाएगा जो आपने गूगल पर सर्च किया है.
  • इसे डिलीट करने के लिए Filter By Date के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें आप बीचे घंटे, दिन, ऑल टाइम और कस्टम रेंज ऑप्शन में से सलेक्ट कर सकते हैं. अगर आप पूरी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो यहां दिए गए ऑल-टाइम ऑप्शन पर क्लिक करें. अब डिलीट पर क्लिक करें, ये करते ही आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री हमेशा के लिए गायब हो जाएगी.
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |