उद्धव की नाराजगी से बैकफुट पर कांग्रेस! महाराष्ट्र में नहीं होगी फ्रेंडली फाइट, इन सीटों पर नाम वापस लेंगे कांग्रेसी

महाराष्ट्र के दंगल में पर्चा दाखिल को लेकर उद्धव गुट की नाराजगी से कांग्रेस बैकफुट पर है. कांग्रेस ने कहा है कि भले ही कुछ सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया हो, लेकिन चुनाव उन्हीं लोगों को लड़ाया जाएगा, जिन्हें पार्टी हरी झंडी देगी.

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथल्ला और कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कुछ सीटों पर उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेंगे.

पत्रकारों से बात करते हुए चेन्निथल्ला ने कहा कि महाविकास अघाड़ी में कोई फ्रेंडली फाइट नहीं होने वाली है. हम एकजुट होकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हमने जिनको AB फॉर्म दिया है, सिर्फ वही लड़ पाएंगे. जिन सीटों पर फॉर्म नहीं दिया गया है, उन्हें नाम वापस लेना होगा.

उद्धव गुट ने जताई है नाराजगी

शिवसेना के उद्धव गुट ने नाराजगी जाहिर की है. पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि उन सीटों पर भी कांग्रेस ने उम्मीदवार दे दिए हैं, जिन पर हम लड़ रहे हैं. राउत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोकसभा का सांगली मॉडल दोहराया जा रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान सांगली सीट शिवसेना (यूबीटी) को मिली थी.

इसके बावजूद कांग्रेस के बागी विशाल पाटिल यहां से मैदान में उतर गए. पाटिल की वजह से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर खिसक गए. चुनाव बाद विशाल पाटिल कांग्रेस में चले गए.

उद्धव गुट का कहना है कि जल्द ही एक बैठक की जाएगी और उन सीटों पर से उम्मीदवार वापस लेने के लिए कहा जाएगा, जहां गठबंधन धर्म तोड़कर पार्टियों ने उम्मीदवार उतारे हैं.

इन सीटों पर दोनों ने उतारे उम्मीदवार

उद्धव और शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से करीब एक दर्जन सीटों पर एकसाथ उम्मीदवार उतारे गए हैं. जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, उनमें बांद्रा-पूर्व, नासिक मध्य और रामटेक सीट प्रमुख हैं.

विदर्भ की रामटेक सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर चंद्रपाल चौकसे तो शिवसेना (यूबीटी) के सिंबल पर विशाल बरबेटे चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसी तरह नासिक मध्य सीट पर भी उद्धव की सेना और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं. शिवसेना (यूबीटी)ने यहां बसंतराव गीते को सिंबल सौंपा है. कांग्रेस के टिकट पर गुलाम गौस मैदान में उतरे हैं.

बांद्रा पूर्व सीट पर भी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) दोनों ने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस ने यहां से अर्जुन सिंह को सिंबल दिया है, वहीं शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से वरुण सरदेसाई मैदान में हैं.

कांग्रेस और शिवेसना ने उन 3 सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं, जहां उसकी सहयोगी सपा चुनाव लड़ रही है. इनमें भिवंडी वेस्ट, धुले शहर की सीट शामिल हैं.

नागपुर से कैंपेन की शुरुआत करेगी कांग्रेस

कांग्रेस महाराष्ट्र का कैंपेन नागपुर से शुरू करेगी. 6 नवंबर को पार्टी ने नागपुर में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे इस रैली में भाग लेंगे. इस रैली के बाद शाम 6 बजे मुंबई में एक संयुक्त रैली भी प्रस्तावित है.

कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथल्ला के मुताबिक 6 नवंबर को MVA की बड़ी सभा बीकेसी में होगी, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ उद्धव ठाकरे, शरद पवार शामिल होंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |