मक्सी क्षेत्र के सबसे पुराने तथा हमेशा शूर्खियो में रहने वाले विद्यालय कोल्पिंग कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, कनासिया की हैं। विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने सम्भाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा कर विद्यालय का नाम फिर राज्य स्तर पर रोशन करने का काम किया हैं। कक्षा 11 वी के छात्र मानस देथलिया पिता उमेश देथलिया कबड्डी प्रतियोगिता तथा कक्षा 10वी के छात्र मोहित देथलिया पिता सुरेशचंद्र देथलिया त्रिकुद प्रतियोगिता में अपना नाम राज्य स्तर पर सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर विद्यालय में दोनों छात्रों को प्रातः होने वाली विद्यालय सभा में मिठाई बांट कर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर लिटील फ्लावर ने बधाईयां देते हुए इनके भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में विजय होने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाईयां देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जानकारी क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेंद्र चन्द्रवंशी द्वारा प्रेषित
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :