एक महिला कांस्टेबल से ₹50 किराया मांगने पर कैसे भिड़ गई दो राज्यों की पुलिस? राजस्थान-हरियाणा में रोडवेज बसों के धड़ाधड़ चालान

हरियाणा की महिला पुलिस कांस्टेबल और राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) के बस कंडक्टर के बीच बहस का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजस्थान रोडवेज V/S हरियाणा रोडवेज शुरू हो गया है. राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के ताबड़तोड़ चालान किए जा रहे हैं. अब तक 26 बसों के चालान किए गए हैं. इससे पहले हरियाणा ने राजस्थान रोजवेज की 90 बसों को चालान किए थे. दावा किया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल और बस कंडक्टर के बीच विवाद के बाद से दोनों राज्यों के रोडवेज आमने-सामने हैं.

राजस्थान ने हरियाणा की 9 बसों के चालान सिंधी कैंप बीएस स्टैंड पर और 17 बसों के चालान सड़वा मोड़ पर किए. दोनों राज्यों मे ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं. हरियाणा में जहां कहीं भी RSRTC की बस दिख रही हैं, उनकी चेकिंग कर चालान काटे जा रहे हैं. ऐसा ही हाल राजस्थान में भी है. राजस्थान में जहां कहीं भी हरियाणा रोडवेज की बस दिख रही हैं, वहीं उनके चालान काट दिए जा रहे हैं. आखिर क्या था उस वीडियो में कि उसके बाद से ये सब होना शुरू हुआ, जानते हैं पूरा मामला…

टिकट के पैसे नहीं दे रही थी कांस्टेबल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ उसके मुताबिक, RSRTC की बस में हरियाणा की महिला कांस्टेबल सवार थी. कंडक्टर ने जब उससे किराया मांगा, तो महिला कांस्टेबल ने किराया देने से मना कर दिया. बस कंडक्टर ने कहा- 50 रुपये किराया दें या फिर बस से उतर जाएं. लेकिन, महिला कांस्टेबल अपने जिद्द पर अड़ी रही और किराया देने से मना कर दिया. वहीं, कंडक्टर के अलावा बस में मौजूद कई अन्य यात्रियों ने भी बस का किराया देने के लिए महिला कांस्टेबल को समझाया लेकिन वह फिर भी नहीं मानी.

बहसबाजी का वीडियो वायरल

बस कंडक्टर वीडियो में बार-बार यह कहते दिखा कि, ‘या तो किराया दे दो या फिर बस से उतर जाओ.’ इसके बाद कंडक्टर ने अपनी सीटी बजाई और ड्राइवर से बस को रोकने के लिए कहा. लेकिन महिला कांस्टेबल बस से नहीं उतरी और किराया न देने को लेकर कंडक्टर से बहस करती रही. इस पर कंडक्टर ने उसे कई बार कहा, ‘आप भुगतान क्यों नहीं करेंगी? अगर आपको यात्रा करनी है, तो आपको भुगतान करना होगा.’ दोनों के बीच बस बहस होती रही. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

दोनों राज्य काट रहे धड़ल्ले से चालान

जैसे ही महिला और बस कंडक्टर के बीच बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ, हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और हरियाणा के अन्य मार्गों पर चलने वाली 90 से अधिक आरएसआरटीसी (RSRTC) बसों पर जुर्माना लगाया. जवाब में, राजस्थान में चलने वाली हरियाणा रोडवेज की 26 बसों पर जुर्माना लगाया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |     जीजा भी गायब, साली भी नहीं मिल रही…एक महीने से ढूंढ-ढूंढ कर घरवाले बेहाल; पुलिस से लगाई गुहार     |     CIA, मोसाद से ISI तक, दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां कैसे बनीं? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले से चर्चा में आईं     |     मैसूर की राजमाता ने तिरुमाला मंदिर में दान किए 100 किलो के चांदी के दीपक, क्या है 300 साल पुरानी परंपरा?     |     पहले फंदे पर लटका फिर रेत लिया गला, अस्पताल ले गए तो एंबुलेंस से भागा, युवक पर शादी का भूत सवार; बोला- जल्द बनाओ दूल्हा नहीं तो…     |     नाराजगी दूर करना या OBC समीकरण को साधना… भुजबल को मंत्री बनाने के लिए पीछे अजित पवार का प्लान?     |     मुंबई में फिर कोरोना की दहशत! 53 मरीज मिले पॉजिटिव; दो की मौत; अलर्ट पर विभाग     |