इंदौर- दिनांक 25.10.2024 को पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर का पदभार ग्रहण किया गया।
पूर्व पुलिस कमिश्नर इंदौर राकेश गुप्ता द्वारा नवागत पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह को इंदौर शहर के पुलिस कमिश्नर का कार्यभार सौंपकर, उन्हें शुभकामनाएं दी।
नवागत पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में अपराध नियंत्रण के लिए समाज हित में और बेहतर पुलिसिंग करने की प्राथमिकताओं पर जोर देने की बात की और इंदौर पुलिस की पूरी टीम की ओर से कहा कि, हम सभी पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करते हुए एक पारदर्शी, सहयोगात्मक एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन इंदौर की जनता को देने के लिए लिये प्रयासरत् रहेंगे।
साथ ही इंदौर शहर में बेहतर पुलिसिंग के लिए आम जनता व मीडिया से भी पूर्ण सहयोग मिलेगा, ये विश्वास भी जताया।
#indore , #indorepolice