दिल्ली ब्लास्ट: CCTV में दिखे 3 संदिग्ध, इस तरह किया धमाका, जारी है जांच

दिल्ली के प्रशांत विहार के लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब रविवार की सुबह तेज धमाका हुआ और आसपास की बिल्डिंग और कारों के शीशे टूट गए. इस मामले की पुलिस लगातार जांच कर रही है. अब पुलिस ने आसपास और सामने बाजार के सभी सीसीटीवी डीवीआर अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिनके जरिए पता चला है कि हादसे वाली जगह पर तीन संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई है.

प्रशांत विहार के CRPF स्कूल की दीवार के पास रविवार को हुए इस ब्लास्ट के मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में 3 लोग संदिग्ध नज़र आ रहे है. इसके अलावा भी दो लोग नजर आ रहे है, जिनकी गतिविधि भी संदिग्ध है. हालांकि इन दोनों को लेकर अभी तक यह साफ नहीं है कि इस धमाके में उनकी कोई भूमिका थी या नहीं, क्योंकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है.

एक फुट गहरे गड्ढे में लगाया गया

लेकिन सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि शनिवार रात एक सस्पेक्ट सफेद रंग की टी-शर्ट पहने स्पॉट पर नजर आया है. वो ब्लास्ट वाली जगह पर कुछ देर के लिए रुका है और फिर चला गया. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और इन संदिग्धों की तलाश की जा रही है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से यह जानकारी भी सामने आई है कि विस्फोटक को पॉलिथीन बैग में लपेटकर आधे से एक फुट गहरे गड्ढे में लगाया गया था. पौधारोपण के बाद गड्ढे को कूड़े-कचरे से ढक दिया गया.

चार एंगलों से हो रही जांच

CRPF स्कूल के बाहर यह धमाका कैसे हुआ और किस चीज से हुआ. देश की सभी जांच एजेंसियां इसकी तफ्तीश में जुट गई हैं. इस ब्लास्ट की जांच एजेंसिया चार एंगलों से कर रही हैं, जिनमें नक्सली अटैक, खालिस्तानी लिंक, पाकिस्तान बेस्ड टेरर और किसी की साजिश शामिल हैं. दरअसल कुछ समय में CRPF ने नक्सलियों के खिलाफ एक्शन तेज किया है, जिसको लेकर पुलिस को शक है कि नक्सली भी इस धमाके के पीछे हो सकते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |