शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की

किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान सरकार द्वारा रखा जा रहा है- विधायक श्री भीमावद
—–

—–
किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान सरकार रख रही है। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री अरूण भीमावद ने आज भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर सभा कक्ष में संपन्न हुई बैठक में कही। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्री सवाईसिंह सिसोदिया सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

विधायक श्री भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की अच्छी नीतियों का किसानों द्वारा समर्थन किया जा रहा है। किसानों को आने वाली परेशानियों से अवगत होने के लिए आज यह बैठक रखी गई थी। सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार निर्णय लिये जा रहे हैं और काम भी किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार द्वारा सोयाबीन का 25 अक्टूबर 2024 से उपार्जन किया जायेगा। किसानों को असुविधा न हो इसके लिए विद्युत, पानी, खाद-बीज आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जायेगी।

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि किसानों को असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग अपने दायित्वो का निर्वहन अच्छे से करेंगे। उर्वरकों के विक्रय के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि समितियों एवं निजी क्षेत्र के विक्रेता स्तर पर उर्वरकों के भण्डारण की स्थिति प्रतिदिन प्रदर्शित की जायेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी स्टॉक की जानकारी निरंतर उपलब्ध कराते रहेंगे। उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी होगी। कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिये कि विद्युत प्रदाय निर्धारित शैड्यूल से कराएं। साथ ही मेंटेनेंस का कार्य भी लगातार करते रहें। कलेक्टर ने किसानों से कहा कि वे जैविक खेती की ओर अग्रसर हों ताकि आमजनों को अच्छी गुणवत्तायुक्त अनाज एवं सब्जियां मिलें। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये कि वे व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसान बंधु अपने आसपास बहते हुए पानी को बोरी बंधान आदि उपाय कर रोकें ताकि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो।

इस मौके पर किसान संघ के पदाधिकारियों ने बीमा, विद्युत प्रदाय, मेंटेनेंस, उर्वरकों की उपलब्धता, नहरों की मरम्मत जैसे अनेक महत्वूर्ण बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री एमके जोशी, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, परियोजना निर्देशक आत्मा श्रीमती स्मृति व्यास, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा, उद्यानिकी विस्तार अधिकारी श्री कमलेश गुर्जर, डीएमओ श्रीमती जेनीफर खान, कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. डीके तिवारी भी उपस्थित थे।

CM Madhya Pradesh
Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare, Government of India
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Department of Food, Civil Supplies & Protection – Madhya Pradesh
Department Of Cooperative, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#JansamparkMP #collectorshajapur #MadhyaPradesh #Kissan #agriculture #Soybeen

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |