राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल एवं सांसद श्री नागर ने पुलिस लाइन में किया शस्‍त्र पूजन

राजगढ 12 अक्टूबर, 2024
हमें शस्‍त्र और शास्‍त्र दोनों का अध्‍ययन एवं सम्‍मान करना चाहिए। शस्‍त्र पूजा हमें धर्म, कर्म और कर्तव्‍य का बोध कराती है। उक्‍त विचार मध्‍यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (स्‍वतंत्र प्रभार) सांसद श्री गौतम टेटवाल ने विजया दशमी पर के उपलक्ष्‍य में स्‍थानीय पुलिस लाइन में आयोजित शस्‍त्र पूजन के अवसर पर व्‍यक्‍त किया। सांसद श्री रोडमल नागर, जिला न्‍यायधीश श्री राजेश कुमार देवलिया, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा, पूर्व विधायक श्री रघुनन्‍दन शर्मा सहित संभागीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
विजयादशमी के पावन पर्व पर परंपरा अनुसार पुलिस लाइन में शस्‍त्र पूजन करने के बाद श्री टेटवाल ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आधुनिक भारत एवं आधुनिक मध्‍यप्रदेश में प्रदेश की पुलिस को आधुनिक हथियार, शस्‍त्र एवं अन्‍य संसाधन उपलब्‍ध कराने के दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। विजयादशमी के पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं उन्‍होंने कहा कि आज बड़ा गौरव का दिन है, जब मध्‍यप्रदेश सरकार के द्वारा देवी अहिल्‍या बाई की जन्‍म जयंती के अवसर पर यह त्‍यौहार मनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि शस्‍त्रों का पूजन करने से हमें साधना एवं कर्तव्‍य की अनुभूति होती है। जिले में झगडा-नातरा प्रथा के उन्‍मूलन के लिए पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रत्‍येक देवी देवता के हाथों में कोई न कोई शस्‍त्र है। शस्‍त्र समाज की दिशाओं को निर्धारित करते हैं। हमें शस्‍त्र और शास्‍त्र दोनों का अध्‍ययन, अनुसरण और सम्‍मान करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक घर में पूजा स्‍थल होना चाहिए। साथ ही हमें हमारी सांस्‍कृतिक धरोहरों का भी सम्‍मान करना चाहिए। उन्‍होंने विजयादशमी की शुभकमानाएं देते हुए कहा कि समाज का प्रत्‍येक परिवार आदर्श बने एवं धर्मानुकूल मर्यादाओं का पालन करे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिले में झगडा-नातरा प्रथा के उन्‍मूलन के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस विभाग का प्रयास है कि लोगों को इस कुप्रथा से बचाने के लिए जागरूक बनाया जाए। कार्यक्रम में झगडा-नातरा प्रथा के दुष्‍प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने वाला नुक्‍कड़ नाटक भी प्रस्‍तुत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने नुक्‍कड़ नाटक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही पुलिस विभाग में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी प्रशंसा पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत कन्‍या पूजन कर की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री शिव प्रसाद मण्‍डराह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा, एसडीएम श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उत्तराखंड और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले 48 घंटे?     |     भारत के खिलाफ साजिश! PAK से आए जहाज से 250kg RDX और 100 AK47 पहुंचे बांग्लादेश     |     रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य को लेकर पिता शाहरुख खान के पास पहुंचीं सुहाना खान, अलीबाग फार्म हाउस में क्या होने वाला है?     |     आगामी नये वर्ष से पुर्व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही,शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाने वाले पर कोतवाली पुलिस नेकी कार्यवाही वाहन को किया जप्त     |     अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |