Rajgarh साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा किसानों को खाद बीज की दिक्‍कत न हो,फर्जी समग्र आई.डी. मामले मे दोषियों पर दर्ज हो एफआईआर समूचे जिले में अभियान चलाकर होगी ई-केवायसी, राजगढ में इण्डियन कॉफी हाउस शुरू करवाया जाएगा

राजगढ 07 अक्टूबर, 2024
कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सीजन के दृष्टिगत जिले में खाद एवं बीज की पर्याप्‍त उपलब्‍धता के इंतजाम किए जाएं। किसानों को खाद, बीज मिलने में दिक्‍कत न आए। उन्‍होंने कहा कि सहकारी समितियों के बकाया भी चुकता किए जाएं। खातेदारों का आधार नंबर भी आवश्‍यक रूप से लिंक किया जाए। कलेक्‍टर ने कहा कि अगले दो माह खाद की उपलब्‍धता की समीक्षा उनकी बैठक का स्‍थाई एजेण्‍डा रहेगा। कलेक्‍टर ने अधिकारियों को इस बात के लिए ताकीद किया की जिले में मानक गुणवत्‍ता का खाद बीज ही किसानों को उपलब्‍ध हो।
बैठक में कलेक्‍टर ने जिले में उजागर हुए फर्जी समग्र आई.डी. मामले को गंभीरता से लिया। उन्‍होंने कहा कि यह अक्षम्‍य चूक है। जांच के उपरांत दोषियों पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि समूचे जिले में अभियान चलाकर ई-केवायसी का कार्य किया जाए। उन्‍होंने सामाजिक सहायता पेंशन के हितग्राहियों की ई-केवायसी कराने के भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारंभ हुई समूह नल जल योजनाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण का सुव्‍यवस्थित सिस्‍टम विकसित किया जाए। प्रत्‍येक शिकायत के निराकरण की स्थिति ऑनलाईन प्रदर्शित हो। उन्‍होंने विभिन्‍न सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित पुनर्वास एवं मुआवजा से संबंधी शिकायतों का बैठक आयोजित कर निराकरण करने के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि भू-अर्जन के मामलों में फाईनल अवार्ड प्रेषित करने के पूर्व प्रभावितों के बैंक खाते संकलित कर भी भेजे जाएं, ताकि भुगतान से संबंधित शिकायतें न आए।
कोषालय से संबंधित आ रही शिकायतों को भी कलेक्‍टर ने बैठक में प्रमुखता से रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि भुगतान से संबंधित शिकायतें प्राप्‍त होना उचित नहीं है। कोषालय की समस्‍त शाखाओं के प्रभारी बदले जाएं। सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों को समारोह आयोजित कर सम्‍मान पूर्वक पीपीओ प्रदान किए जाए। इस बात का ध्‍यान रखा जाए की पीपीओ प्रदान करने में अनावश्‍यक विलंब न हो। बैठक में ग्राम पंचायतों में जन्‍म-मृत्‍यु पंजी के समुचित संधारण के लिए कलेक्‍टर द्वार निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी वन अधिकार पत्र धारियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के भी निर्देश दिए गए। जिले के छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों का प्रत्‍येक 15 दिन में आवश्‍यक रूप से स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया।
निर्धारित न्‍यूनतम मजदूरी नहीं मिलने पर श्रमिक करें शिकायत
बैठक में कलेक्‍टर ने विभिन्‍न शासकीय एवं अशासकीय संस्‍थानों के कार्यरत श्रमिकों को न्‍यूनतम निर्धारित मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के भी श्रम अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि वे संस्‍थानों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें की श्रमिकों का नियमानुसार ईपीएफ काटा जाए। जिन श्रमिकों को न्‍यूनतम निर्धारित मजदूरी नहीं मिल रही है वे श्रम विभाग में शिकायत कर सकते हैं।
राजगढ में प्रारंभ होगा इण्डियन कॉफी हाउस
बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि राजगढ में आमजन की सुविधा के लिए शीघ्र ही इण्डियन कॉफी हाउस प्रारंभ कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्‍होंने सीईओ जिला पंचायत को इसके लिए भवन उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने के उददेश्‍य से चिडींखोह के रेस्‍ट हाउस को भी सर्व सुविधा युक्‍त एवं सुसज्जित बनाने के लिए निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
आयुष्‍मान कार्ड अभियान में धीमी गति पर संबंधित अधिकारियों का वेतन रोका
जिले में संचालित हो रहे आयुष्‍मान कार्ड बनाने के अभियान की धीमीगति के कारण कलेक्‍टर ने इस कार्य से जुडे डीसीएम एवं आयुष्‍मान नोडल अधिकारी का आगामी आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सीईओ जिला पंचायत से इस अभियान की मॉनीटरिंग करने के लिए भी कहा। बैठक में अनुपस्थित कृषि उपज मण्‍डी सचिव के विरूद्ध भी अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्‍वी, अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह सहित संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |