संभागायुक्त श्री गुप्ता ने दुग्ध उत्पादकों की मांग पर दूध के भाव में 20 रु. प्रतिकिलो फेट की वृद्धि

उज्जैन दुग्ध संघ ने मध्य प्रदेश के पहले डेयरी टेक्नालॉजी कॉलेज का प्रस्ताव अनुमोदित किया
—-

पशुपालक दुग्ध उत्पादक किसानों की उन्नति के लिये एनडीडीबी एवं मप्र दुग्ध फेडरेशन के समझौते का प्रस्ताव सभा में बहुमत से पारित हुआ
—-

—-

उच्च गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध उत्पादों की निरन्तर उपलब्धता के लिये एफएसएसएआई द्वारा सर्वोच्च श्रेणी ‘ए+’ प्राप्त कर चुका है उज्जैन दुग्ध संघ
—-

संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित की 43वी वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

उज्जैन 24 सितम्बर। संभागायुक्त एवं प्रशासक उज्जैन दुग्ध संघ श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित की 43वी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन इन्दौर रोड स्थित गार्डन में किया गया। वार्षिक साधारण सभा में गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही, दुग्ध संघ की वर्ष 2023-24 की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन एवं अनुमोदन, दुग्ध संघ की 2024-25 की कार्य योजना का अवलोकन एवं अनुमोदन, दुग्ध संघ के 2023-24 वित्तीय वर्ष अनअंकेक्षित लेखों का अवलोकन एवं अनुमोदन, दुग्ध संघ के 2024-25 वर्ष के लेखों की वैधानिक संपरीक्षा हेतु संप्रेक्षक की नियुक्ति, वर्ष 2024-25 का आंतरिक अंकेक्षण, आयकर, टैक्स ऑडिट, माल एवं सेवा का अंकेक्षण हेतु चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कर सलाहकार को अनुबंध पर नियुक्ति तथा दुग्ध उत्पादकों के उचित सुझावों पर चर्चा कर प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

उज्जैन में प्रदेश का पहला डेयरी टेक्नालॉजी कॉलेज स्थापित होगा

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के विजन अनुरूप प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की उन्नति, आय में वृद्धि, प्रदेश में नई श्वेत क्रान्ति लाने, उच्च नस्ल के पशुओं की उपलब्धता बढ़ाने, दुग्ध उत्पादन की लाभप्रदता की वृद्धि, डेयरी टेक्नालॉजी उच्च कौशल प्राप्त मानव संसाधनों की उपलब्धता और डेयरी टेक्नालॉजी में आधुनिकता लाने के लिये शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिये संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में उज्जैन में प्रदेश का पहला डेयरी टेक्नालॉजी कॉलेज स्थापित किये जाने के प्रस्ताव का सर्वसम्‍मति से अनुमोदन दुग्ध संघ की वार्षिक साधारण सभा में किया गया।

प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दुग्ध सहकारी समिति स्थापित की जायेगी

मुख्यमंत्री डॉ.यादव की दूरदर्शी योजना के तहत डेयरी उत्पादन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग, मशीनीकरण व उच्च स्तरीय मानव संसाधन प्रबंधन। दुग्ध संघ समितियों एवं दुग्ध उत्पादक किसानों के कल्याण, आय में वृद्धि, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, दुग्ध संकलन को दोगुना करना, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दुग्ध सहकारी समिति स्थापित करने के लिये राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और मध्य प्रदेश दुग्ध फेडरेशन के समझौते का उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा बहुमत से प्रस्ताव पारित कर अनुमोदन किया गया।

उज्जैन दुग्ध संघ की 43वी वार्षिक साधारण सभा में दुग्ध समितियों एवं दुग्ध उत्पादकों की प्रमुख मांग दूध के प्रतिकिलो फेट के भाव में वृद्धि किये जाने की मांग को उज्जैन दुग्ध संघ प्रशासक एवं संभागायुक्त श्री गुप्ता ने स्वीकार कर 20 रुपये प्रतिकिलो फेट की वृद्धि की मांग पूरी की गई। वृद्धि के बाद दूध के नये भाव 740 रुपये प्रतिकिलो फेट होंगे।

वार्षिक साधारण सभा में प्रशासक उज्जैन दुग्ध संघ एवं संभागायुक्त श्री गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान 894 सहकारी दुग्ध समितियों 53 प्रतिशत वृद्धि के साथ औसतन 1.97 लाख किलोग्राम प्रतिदिन दूध का संकलन किया गया है, जो कि 2022-23 के औसत दूध संकलन 1.29 लाख किलोग्राम से अधिक है। उन्नत नस्ल के पशुओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिये दुग्ध संघ राज्य सरकार की कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं मैत्री योजना अन्तर्गत 211 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों का संचालन कर रहा है। उक्त केन्द्रों द्वारा वर्ष 2023-24 में 75495 कृत्रिम गर्भाधान सम्पादित किये गये हैं। उज्जैन दुग्ध संघ सदस्य समितियों के माध्यम से 7022 मैट्रिक टन पशु आहार, 29 मैट्रिक टन मिनरल मिक्सचर, 16 मैट्रिक टन चारा बीज का भी विक्रय कर रहा है। वर्ष के दौरान दुग्ध संघ द्वारा औसतन 62699 लीटर दूध का प्रतिदिन स्थानीय बाजार में विक्रय किया गया। दुग्ध संघ की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये वर्ष 2023-24 के दौरान दिल्ली मिल्क स्कीम एवं मदर डेयरी को औसतन 28552 किलोग्राम प्रतिदिन दूध का विक्रय किया गया, जो कि गत वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। दुग्ध संघ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 2.89 करोड़ रुपये का संचालन लाभ एवं 1.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। दुग्ध संघ द्वारा संकलित समस्त दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय की समुचित व्यवस्था एवं सभी दुग्ध समितियों को निरन्तर समय पर भुगतान भी उज्जैन दुग्ध संघ कर रहा है।

संभागायुक्त एवं प्रशासक दुग्ध संघ श्री गुप्ता ने कहा कि उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा उच्च गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध के उत्पाद के निरन्तर उपलब्ध कराने पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा दुग्ध संघ को सर्वोच्च श्रेणी ‘ए+’ प्रदान की गई है। इसी क्रम में इंडियन डेयरी एसोसिएशन पश्चिम क्षेत्र द्वारा नागपुर में आयोजित नेशनल कॉन्‍फ्रेंस में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितीन गडकरी के द्वारा उज्जैन दुग्ध संघ को बेस्ट डेयरी प्लांट की श्रेणी में अवार्ड प्रदान किया गया है। उक्त उपलब्धियों के लिये संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सभी सदस्य महानुभावों को शुभकामनाएं दी।

उज्जैन दुग्ध संघ की वार्षिक साधारण सभा में विशेष अतिथि संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री महेंद्र दीक्षित, संयुक्त संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.जीएस डाबर, एमपीसीडीएफ प्रतिनिधि डॉ.आरके दुरवार, उज्जैन दुग्ध संघ सीईओ श्री देवेंद्र कुमार पाण्डे एवं दुग्ध सहकारी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। साधारण सभा की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई। सभा के अन्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों का शाल एवं श्रीफल से संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सम्मान किया।

CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |