यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जमाते ही की इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब सुनील गावस्कर से दूर नहींं

चेन्नई के एमए चिदंबरम की जिस पिच पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नहीं चले वहां यशस्वी जायसवाल का बल्ला बोला. बाएं हाथ के इस ओपनर ने चेन्नई की मुश्किल पिच पर शानदार अर्धशतक लगाया. जायसवाल के बल्ले से 118 गेंदों में 56 रन निकले. जायसवाल ने पंत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकाला. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान जायसवाल ने एक ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी की जो सच में बेहद खास है. वो अब सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज की बराबरी भी करने वाले हैं.

यशस्वी जायसवाल का बड़ा कारनामा

यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही 8वीं बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. भारतीय क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया है. इससे पहले सदगोपन रमेश ने ये कारनामा किया था और अब जायसवाल ने उनकी बराबरी कर ली. 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा 9 फिफ्टी प्लस स्कोर सुनील गावस्कर के नाम हैं. जायसवाल के पास अभी चेन्नई टेस्ट की एक पारी और है, वो अगर उसमें भी फिफ्टी प्लस स्कोर बना देते हैं तो इस तरह वो गावस्कर की बराबरी कर लेंगे.

17 टेस्ट पारियों में धमाकेदार प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अभी महज 17 टेस्ट पारियां खेली हैं और इस दौरान वो 3 शतक, 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसमें से दो तो दोहरे शतक हैं. जायसवाल ने 17 टेस्ट पारियों में अबतक 67.75 की औसत से 1084 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 69 का है.

जायसवाल का कमाल

यशस्वी जायसवाल के ये आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि ये खिलाड़ी हर फॉर्मेट का बड़ा प्लेयर है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने जायसवाल को शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाज बताया था और टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन ये बात दिखाता भी है. चेन्नई में ही लीजिए, पहले दिन के पहले सेशन में बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी. हसन महमूद ने खासतौर पर अपनी लेंग्थ और स्विंग से परेशान किया और यही वजह है कि रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली उनका शिकार बने, पंत ने भी उन्हें ही अपना विकेट दिया लेकिन जायसवाल ने अपनी तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए विकेट पर खूंटा गाड़ा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |