Rajgarh कालीपीठ पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा,धक्का देकर गिरा कर लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में,लूट का मशरुका बरामद करने में मिली सफलता*

राजगढ़, जिले की पुलिस टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। जिला पुलिस कप्तान श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा (रापुसे) के निर्देशन में लूट की घटना करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 03/06/2024 को फरियादी सोनू पिता मानसिंह यादव निवासी ग्राम सांडाहेड़ी ने थाने पर उपस्थित आकर बताया की शाम 08:30 बजे मैं ब्यावरा से अपने गांव जा रहा था, कि सांडाहेड़ी व महाबल के बीच पहुंचा ही था कि पीछे से तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकल से आए और मुझे कंधे पर धक्का दिया जिससे मैं मोटरसाइकिल सहित गिर गया जिससे मुझे सीधे हाथ की कोहनी पर, गर्दन पर सीधे पैर में नाक के पास चोट लगी, दो लोग आकर मुझे हाथ थप्पड़ों से मारने लगे, व मेरा एक एम आई कंपनी का मोबाइल व पर्स सहित नगद रुपए व एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो सहित छीन ले गए फिर मैंने अपने चाचा रामबाबू यादव को फोन लगाया मेरे चाचा आए, उन्हें साथ लेकर थाना रिपोर्ट करता हूं कारवाई की जाए। फरियादी की सूचना पर थाना कालीपीठ में आरोपी अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 153/2024 धारा 394 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ श्री दिनेश शर्मा , थाना प्रभारी कालीपीठ श्री शिवचरण यादव के नेतृत्व में उनि अरुण जाट, सउनि अशोक यादव, सउनि हिम्मत सिंह चौधरी, प्र आर 477 मुकेश पवैया, प्र आर 358 बालिस्टर, एवं थाने के अन्य बल को शामिल कर एक टीम गठित की गई। अपराध की विवेचना में विश्वासनी मुखबिरो को काम पर लगाया, जगह जगह तलाशी की गई। आवश्यक तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए , विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपना कार्य करते हुए अज्ञात आरोपियों की हर संभव तलाश किए गए, आरोपी की तलाश के दौरान मुखबिर सूचना मिली की आरोपी पवन रावल निवासी कोटड़ा राडी, थाना बकानी, जिला झालावाड़ राजस्थान को
पुलिस टीम ने तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का भरसक प्रयास किया पुलिस टीम की तत्परता के चलते गिरफ्त में आने पर आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ की गई जिसने पहले तो पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया परंतु आखिरकार अपराध करना स्वीकार किया गया, उक्त आरोपी पवन रावल पर अन्य जिले में भी अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी की निशादेही पर मौके से ही लूट में गया मशरूका मोबाइल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कालीपीठ श्री शिवचरण यादव, उनि अरुण जाट, सउनि अशोक यादव, सउनि हिम्मत सिंह चौधरी, प्र आर 477 मुकेश पवैया, प्रआर 358 बालिस्टर, आर 856 प्रशांत शर्मा, सायबर राजगढ़ से प्रआर कुलदीप, आर अशोक राहोरिया की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |