तलाक की खबरों के बीच Aishwarya Rai को लेकर फैन्स ने ऐसा क्या नोटिस किया? फिर उठने लगे सवाल

Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan अपने रिश्ते को लेकर लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐश्वर्या राय अक्सर बेटी आराध्या के साथ ही स्पॉट की जाती हैं. ऐसे बहुत कम मौके देखे गए हैं कि हाल फिलहाल के किसी इवेंट में भी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ में नजर आए हों. हाल ही में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आईं. दरअसल वो SIIMA अवॉर्ड्स में शामिल होने गई हैं. इस दौरान जिस एक चीज ने हर किसी का ध्यान खींचा, वो है एक्ट्रेस की वेडिंग रिंग. उनके हाथ में अंगूठी न देखकर फैन्स काफी परेशान हो गए हैं. वहीं तलाक की अफवाह फिर उड़ने लगी हैं.

ऐसे कई मौके सामने आए हैं जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें उड़ी हो. हालांकि, अंबानी फैमिली के ग्रैंड वेडिंग फंक्शन के बाद ऐसा काफी ज्यादा हुआ है. दरअसल उस फंक्शन में पूरा बच्चन एक साथ पहुंचा था, जबकि एश्वर्या राय बेटी के साथ अकेले दिखी थीं. वहीं इसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी तलाक की एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर लाइक की थी, जिसके चलते खूब बवाल भी हुआ. पर उनकी टीम की तरफ से मामला क्लियर कर दिया गया था.

ऐश्वर्या राय ने वेडिंग रिंग उतार दी?

हाल ही में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ नजर आईं. हर बार की तरह एक्ट्रेस बेटी को प्रोटेक्ट करते हुए चल रही थीं. पर उनके हाथों ने सबका ध्यान खींच लिया. इस बार उनके हाथों में वेडिंग रिंग नजर नहीं आईं, जिसने उनके फैन्स को काफी परेशान कर दिया. लोग वायरल वीडियो पर लिखते हैं कि, कपल तलाक की खबरों पर हां नहीं कहता पर न भी नहीं बोलता है कुछ गड़बड़ है. वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि, बार-बार तलाक की खबरें क्यों चलने लगती है? क्या सच में ऐसा कुछ हो रहा है. हालांकि, जहां लोगों ने तलाक की खबरों को लेकर चिंता जाहिर की. वहीं दूसरी ओर आराध्या बच्चन को हर इवेंट में साथ ले जाने को लेकर ऐश्वर्या राय खूब ट्रोल भी हुईं.

लोगों का कहना है कि यह लड़की स्कूल नहीं जाती क्या? जब देखो मम्मी के साथ निकल पड़ती हैं. हालांकि, बात ऐश्वर्या राय की वेडिंग रिंग की करे तो एक्ट्रेस अंबानी फैमिली के फंक्शन में भी रिंग पहने दिखी थीं. पर अब उनके हाथ में अंगूठी नहीं है. हो सकता है कि नॉर्मल चेंज के लिए उन्होंने उतारी हो या फिर इवेंट से पहले निकालकर रख दी हो. पर लोग इसे तलाक से ही जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल इससे पहले अभिषेक बच्चन के हाथ में भी रिंग नहीं दिखने पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर काफी सवाल किए थे. दोनों के फैन्स एक-एक चीज पर नजर रखते हैं और बदलाव देखते ही कमेंट करना शुरू कर देते हैं.

अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में अभिषेक

तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो शाहरुख खान की King में नजर आने वाले हैं. वो फिल्म में विलेन बन रहे हैं. पिता अमिताभ बच्चन भी बेटे की पिक्चर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात को कंफर्म किया था. वहीं ऐश्वर्या राय भी लगातार इवेंट्स और अवॉर्ड्स शोज में हिस्सा लेती रहती हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |