गौतम गंभीर दोस्त नहीं था, हम एक ही चीज के लिए लड़ते थे, आकाश चोपड़ा ने बयां किया बीते दिनों का हाल

आकाश चोपड़ा ने अपने बीते दिनों का हाल बयां किया है. ऐसा करते हुए उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर काफी सारी बातें शेयर की हैं. इसमें गौतम गंभीर से उनके रिश्ते कैसे थे? गौतम गंभीर का स्वभाव कैसा था? क्रिकेट को लेकर गंभीर का अप्रोच कैसा था? ऐसे तमाम पहलुओं पर आकाश चोपड़ा ने बात की है. आकाश चोपड़ा ने ये सारी बातें बताते हुए जो सबसे चौंकाने वाली बात कही वो ये कि गौतम गंभीर कभी दोस्त था ही नहीं. उन्होंने ये सारी बातें राज शमानी के यू-ट्यूब पॉडकास्ट पर शेयर की.

आज भले ही गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं और आकाश चोपड़ा भी हिंदी कमेंट्री का सबसे चर्चित चेहरा है. लेकिन, इनके क्रिकेट की शुरुआत लगभग साथ-साथ ही हुई थी. आकाश और गंभीर दोनों दिल्ली क्रिकेट से तो आते ही थे, इसके अलावा एक समानता ये भी थी कि दोनों ही ओपनर थे. दोनों के बीच यही समानता उनके बीच की प्रतिद्वन्दिता या लड़ाई की जड़ थी, जिसका इल्म आकाश चोपड़ा की कही बातों से भी होता है.

गौतम गंभीर कभी दोस्त नहीं थे- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने और गंभीर ने जब खेलना शुरू किया था, तभी से दोनों प्रतिद्वन्दी थी. उन्होंने माना कि ईमानदारी से कहूं तो गंभीर कभी दोस्त था ही नहीं. हम प्रतिद्वन्दी थे जो टीम इंडिया में एक ही जगह के लिए लड़ रहे थे और वो थी ओपनिंग.

दिल का अच्छा और क्रिकेट को लेकर जुनूनी गंभीर

आकाश चोपड़ा ने हालांकि गंभीर के नेचर और क्रिकेट को लेकर उनके जुनून की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो एक जुझारू, मेहनती और अपने खेल को लेकर सीरियस रहने वाला इंसान है. वो दिल का अच्छा और सच्चा भी है. जिस तरह के अमीर परिवार से गंभीर आते हैं, वैसे घरों के लड़कों को उतनी मेहनत करते देखना हैरान करता था. गंभीर पूरा दिन ग्राउंड पर बिताता था.

आकाश चोपड़ा और गौतम गंभीर का करियर

आकाश चोपड़ा ने गंभीर के जिस जुनून और मेहनत का बखान किया उसका उन्हें इनाम भी मिला. यही वजह है कि भारत के लिए तो ये दोनों खेले जिनके बीच प्रतिद्वन्दिता थी लेकिन जो लंबे समय तक टिककर खेला वो रहे गौतम गंभीर. आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए सिर्फ 10 टेस्ट खेले. वहीं गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 T20I खेले हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

रात में गुलाबी सर्दी की दस्तक, 3.6 डिसे गिरा पारा दिन में बढ़ी गर्मी     |     इंदौर में केईएम बिल्डिंग में हुई हैलोवीन पार्टी में शामिल थे राजनेता, डॉक्टर और उद्योगपति     |     कोर्ट पहुंची बेटी ने कहा- नाबालिग हूं, माता-पिता शादी करवाना चाहते थे तो छोड़ दिया घर     |     उज्जैन-इंदौर के बीच 950 करोड़ में बनेगा नया फोरलेन, 65 किमी का होगा यह रोड     |     गिड़गिड़ाती रीना बोली थीं- जो चाहिए ले लो बस जान बख्श दो, नहीं पसीजे जल्लाद, मार डाला     |     शहीद भवन में गूंजेंगे किशोर कुमार के तराने, रंगायन गैलरी में देखें कला समूह प्रदर्शनी     |     MP में शिक्षक भर्ती पर नया अपडेट, हाई कोर्ट ने पूछा- आरक्षित उम्‍मीदवारों को योग्‍यता में छूट क्‍यों नहीं दी गई     |     कछपुरा में महाकाली की प्रतिमा खंडित होने की वजह आई सामने… आयोजकों ने माना कि गलती हुई, अब बरेला में लगी आग     |     हाई कोर्ट ने विशिष्ट शर्त के साथ दी जमानत … भारत माता की जय के नारे के साथ तिरंगे को 21 बार सलामी देनी होगी     |     जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस के बागी सतीश शर्मा ने निर्दलीय जीता चुनाव, अब उमर कैबिनेट में मिली जगह     |