कोई भी दिव्यांग आवश्यक सहायक उपकरण अथवा योजना के लाभ से वंचित न रहे -कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा, कार्यक्रम में 118 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित
राजगढ 10 सितम्बर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का विभागीय अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। जिले का कोई भी दिव्यांग सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी जिला दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए एलिम्को के सहयोग से विकासखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर आवश्यक सर्वेक्षण भी किया जाए। कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप कुशोर तेजस्वी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने 118 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।
उप संचालक सामाजिक न्याय सशक्तिकरण विभाग श्री अर्पित गुप्ता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम में 21 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राईसिकल, 16 दिव्यांगजनों को ट्राईसिकल, 40 को बैसाखी एवं 41 को कैलीपर्स प्रदान किए गए। इस दौरान एलिम्को के कृत्रिम अंग विशेषज्ञ श्री नीलेश कुमार भी मौजूद थे।।
Jansampark Madhya Pradesh