थाना नरवर पुलिस ने 02 आरोपियों के विरुद्ध की एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्रवाई।क़रीब 225gm चरस, 02 मोबाइल फ़ोन एवं एक मोटर साइकिल जब्त

उज्जैन पुलिस
🔹
🔹एक आरोपी का पूर्व में भी हैं आपराधिक रिकॉर्ड।
🔹आरोपियों से क़रीब 225gm चरस, 02 मोबाइल फ़ोन एवं एक मोटर साइकिल कुल क़ीमत करीबन 75,500/– किए गए जप्त।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों का अवैध परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देषित किया गया हैं।
इसी क्रम में थाना नरवर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति काले रंग की पैशन प्रो मोटर साइकिल MP13DW4496 से चरस लेकर देवास तरफ़ से आ रहे हैं, उक्त मुखबिर सूचना पर थाना नरवर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंची एवं आरोपियों को घेराबंदी कर धर–दबोचा, तलाशी में आरोपियों से क़रीब 225gm चरस बरामद की गई। बाद आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 150/24, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों का विवरण :–
1. कोशल पिता कैलाश शर्मा उम्र 24 साल निवासी महावीर नगर पीपलीनाका जीवाजीगंज।
2. विनय पिता विष्णु गिरी गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी महावीरनगर गणेश मंदिर के पास जीवाजीगंज, आरोपी विनय के विरुद्ध थाना जीवाजीगंज में लड़ाई–झगड़ा मारपीट, 25 आर्म्स एक्ट के तहत् कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।

जप्त मशरुका :–
आरोपियों से क़रीब 225gm चरस, 02 मोबाइल फ़ोन एवं एक मोटर साइकिल कुल क़ीमत करीबन 75,500/– किए गए जप्त।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी नरवर श्री मोहन सिंह जाट, सउनि खलील खान, प्रआर 144 विरेन्द्र शर्मा, प्रआर 882 कुणाल चौधरी, प्रआर 33 अरविंद सिंह, आर 1456 तुलसीराम पटेल, आर 1813 अर्जुन पटेल, आर 877 धर्मेन्द्र परमार, आर 1116 मनोहर दांगी एवं महिला आर 1626 मीनाक्षी अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।

Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Ujjain

#ujjainpolice #mppolice #police #ujjain

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में मिलीं 4 लाशें, सब एक परिवार के… हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस     |     इंदौर के अपोलो मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी     |     छतरपुर में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में मौत     |     CM साय की पहल पर मालामाल हो रहे छत्तीसगढ़ के किसान, अब तक लगभग 121 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी     |     ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी     |     होटल में प्रेमिका को बात करने बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला     |     इंदौर में 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार     |     दतिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद, दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, FIR दर्ज     |     प्यार का दुश्मन बना बाप! बेटी को मार दी गोली, 4 दिन बाद उठने वाली थी डोली     |     छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से रेस्कयू ऑपरेशन जारी     |