मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण की कार्यवाही को लेकर की गई समीक्षा
राजगढ 04 सितम्बर, 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल के द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण की कार्यवाही को लेकर समीक्षा की गई। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप 01 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के अनुक्रम में प्रत्येक बीएलओ के द्वारा 20 अगस्त से 18 अक्टूबर, 2024 तक डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। जिसमें निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण की कार्यवाही की जाएगी। इस पुनरीक्षण के दौरान नामावली में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने तथा संशोधनों के साथ-साथ मतदान केन्द्रों के भवनों एवं सुविधाओं की स्थिति का जायजा भी लिया जाएगा।
वीडियो कांफ्रेंस उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नामावली के शुद्धिकरण के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजरों के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है या उनके कार्यभार के मतदात केन्द्रों की मतदाता सूची के अनुसार जेण्डर रेश्यो, ईपी रेश्यो निर्धारित मानक से कम है, डीएसई, पीएसई लम्बित है या किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है तो ऐसे बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 08 सितम्बर, 2024 को समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, बीएलओ सुपरवाईजर, डाटा एण्ट्री आपरेटर तथा जिन बीएलओ के कार्यों में कमियां हैं ऐसे बीएलओ की वीडियो कान्फ्रेन्स (गूगल मीट) के माध्यम से समीक्षा की जायेगी, समीक्षा के दौरान त्रुटियां पाई जाने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।।
Jansampark Madhya Pradesh