नए क्रिकेट स्टार ने लिया जन्म! ODI में देखा, अब T20I डेब्यू पर बना जीत का हीरो, उम्र बस 20 साल

मुबारक हो, क्रिकेट के नए सितारे का जन्म हुआ है! जी नहीं, हम कुछ दावे जैसा नहीं कर रहे. लेकिन, वनडे क्रिकेट के बाद अब जिस तरह का खेल अमेरिका के 20 साल के ओपनर सैतेजा मुक्कमल्ला ने अपने T20 डेब्यू पर दिखाया है, उससे लगता यही है. USA के लिए अपने T20 डेब्यू पर सैतेजा ने ऐसी पारी खेली, जिसने उन्हें जीत का नायक बना दिया. कनाडा के खिलाफ किए डेब्यू में उन्होंने अपने T20 करियर का आगाज धमाकेदार अर्धशतक के साथ किया.

20 साल के सैतेजा मुक्कमल्ला ने T20 डेब्यू पर किया धमाका

27 अगस्त को खेले मुकाबले में अमेरिका ने ही पहले बैटिंग की थी, जिसमें उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. अमेरिका को इस स्कोर तक पहुंचाने में 20 साल के सैतेजा की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने टीम के कप्तान मोनांक पटेल के साथ अपने पहले T20 मैच में ओपनिंग की. कप्तान मोनांक तो सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वो एक छोर पर डटा रहा. और, अपने पहले मैच को ऐसे खेला जैसे कितना मंझा हुआ खिलाड़ी हो.

27 गेंद, 52 रन, 192.59 का स्ट्राइक रेट

सैतेजा ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कनाडा के लगभग हरेक गेंदबाज को धोया. उन्होंने T20 इंटरनेशनल में अपने कदम रखने की जोरदार स्क्रिप्ट लिखी. सैतेजा ने सिर्फ 27 गेंदों का सामना करते हुए 192.59 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

20 रन से मिली जीत में 20 साल के सैतेजा बने हीरो

T20 इंटरनेशनल में डेब्यू पर खेली सैतेजा की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी के दम पर USA ने कनाडा के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा, जिससे पार पाने में वो चूक गए. कनाडा की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी. USA ने कनाडा को 20 रन से हराया, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच 20 साल के सैतेजा मुक्कमल्ला बने.

वनडे में पहले से दिख रहा सैतेजा का कमाल

T20 इंटरनेशनल डेब्यू पर धमाका करने से पहले सैतेजा मुक्कमल्ला वनडे में भी USA के लिए कमाल कर चुके हैं. वनडे में उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 381 रन बनाए हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |