जनशिकायतों के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,सिंहस्थ 2028 के कार्यो में गति लाएं : उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
_______________________________________
भगवान कृष्ण के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाएं
_______________________________________
_______________________________________
उज्जैन / बूधवार को प्रशासनिक संकुल में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सिंहस्थ 2028 अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर स्वीकृत कार्यों में गति लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग अंतर्गत कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना की समीक्षा की गई। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि परियोजना के ड्राइंग का कार्य कंप्लीट हो गया है, अन्य कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने शिप्रा नदी पर गोठड़ा बैराज से नागदा बाईपास तक घाट निर्माण,सेवरखेड़ी परियोजना की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कालभैरव मंदिर के विकास कार्य, कर्कराज पार्किंग, नरसिंह घाट पार्किंग के विकास कार्य आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत मेला क्षेत्र में पेयजल की स्थाई एवं अस्थाई व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण, विश्राम भवन निर्माण, पर्यटन विभाग अंतर्गत होटल्स के निर्माण की भी समीक्षा की गई। पर्यटन विकास विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग द्वारा सिंहस्थ के लिए प्रस्तावित कार्यों के संबंध में भी निर्देश दिए गए। उन्होंने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को प्रस्तावित कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी 26 जनवरी को जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की मंशानुरूप जिले में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाए। सांदीपनि आश्रम, गोपाल मंदिर, इस्कॉन मंदिर, ग्राम नारायणा , महिदपुर सहित भगवान कृष्ण के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जन्माष्टमी पर्व भव्य रूप में आयोजित किए जाएं। एसडीएम अपने क्षेत्र में जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं की देखें।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh