पचोर।।
कहते हैं अपनी खुशियों को अगर जरूरतमंदों के बीच मनाया जाए तो उस खुशी में चार चांद लग जाते हैं और उस आनंद की बात ही अलग होती है इसी क्रम में लायंस क्लब पचोर उड़ान की भी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने अपने सदस्यों के जन्मदिन को गरीब जरूरतमंद लोगों और बच्चों के बीच मनाना शुरू किया है मामले में जानकारी देते हुए क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर अतीब सिद्दीकी अंसारी ने बताया कि
लायंस क्लब पचोर उड़ान ने अपनी पूर्व सचिव लायन रितु गर्ग का जन्मदिन बस्ती के बच्चों के साथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण और केक काटकर और स्वल्पाहार करा कर मनाया,, क्लब के सदस्यों ने जन्मदिन की बधाई दी और अध्यक्ष डॉ अतीब सिद्दीकी अंसारी और सचिव डॉ अंजली भदौरिया द्वारा पिछले वर्ष किए गए उत्कृष्ट कार्यों में अपना भरपूर सहयोग देने पर उनकी तारीफ की,,, साथ ही अध्यक्ष द्वारा पिन लगा कर रितु गर्ग का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में सभी क्लब मेंबर्स उपस्थित रहे।
लायंस क्लब के रक्तदान का वीडियो भी देखे इस लिंक से👇👇