500-1000 लोग और सब कुछ तोड़ दिया… कोलकाता में कल रात क्या-क्या हुआ, सिक्योरिटी गार्ड ने सब बताया

कोलकाता रेप-मर्डर कांड का मामला बढ़ता ही जा रहा है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेप-मर्डर के बाद बीती रात ‘रीक्लेम द नाइट’ नाम से प्रदर्शन किया गया. लोग भारी तादाद में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सामने जमा हो गए. कुछ उपद्रवी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर घुस गए और जमकर हंगामा किया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड प्रणॉय दास ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया. प्रणॉय के मुताबिक, रात करीब 1 बजे लगभग 500-1000 लोग आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर जमा हो गए.

प्रणॉय ने बताया कि उपद्रवियों ने इमरजेंसी वार्ड में भी जबरदस्त तोड़फोड़ की. पुलिस प्रशासन जब तक हालात को काबू करती, तब तक काफी देर हो चुकी थी. प्रणॉय ने आगे कहा कि हमने यहां गेट बंद कर दिया, लेकिन उन्होंने इसे तोड़ दिया. हम दूसरे गेट पर गए, लेकिन उन्होंने उसे भी तोड़ दिया. उपद्रवी बहुत अधिक थे. वहीं, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड केवल 10-12 की संख्या में थे. हालांकि, कुछ पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में मौजूद थे. उपद्रवियों की संख्या लगभग 500-1000 थी, इसलिए हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते थे.

तहस-नहस कर दिया

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के भीतर लोगों ने घुसकर सब कुछ तहस-नहस कर दिया. भीड़ ने सब कुछ नष्ट कर दिया. कॉलेज में मौजूद कंप्यूटर से लेकर कुर्सी तक, लगभग सभी गैजेट्स को तोड़ दिया. भीड़ ने दवाइयों तक को बर्बाद कर दिया. सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. गुस्साई भीड़ को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो रहा था.

कोलकाता रेप-मर्डर कांड के बाद, 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने अपनी आज़ादी और सुरक्षा के लिए प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बुधवार रात 11 बजे के बाद शुरू हुआ. प्रदर्शन में देश के कोने-कोने से महिलाएं शामिल हुईं. इस प्रदर्शन को ‘रीक्लेम द नाइट’ (Reclaim the Night) नाम दिया गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |