8 बड़े स्टार वाली सिंघम अगेन की जिस बात को सब सच मान रहे थे, वो तो निकला बहुत बड़ा झूठ

इस दीवाली पर सिंघम सिनेमाघरों में फिर दहाड़ेगा. सिंघम और सिंघम रिटर्न्स के बाद रोहित शेट्टी सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन की सिंघम फ्रेंचाइज़ी इस बार बहुत बड़ी होने वाली है. इसमें एक दो नहीं, बल्कि 8 बड़े सितारे एक साथ दिखाई देंगे, जिनमें अजय देवगन और करीना कपूर खान के अलावा दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर शामिल हैं. लंबे वक्त से कहा जा रहा था कि अजय की सिंघम अगेन में बाकी सितारों का कैमियो होगा. पर अब इस बारे में खुद रोहित शेट्टी ने बड़ा खुलासा कर दिया है.

रोहित शेट्टी ने हाल ही में गलाटा इंडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान रोहित ने सिंघम अगेन पर भी बात की. उन्होंने इस दौरान यूनिवर्स वाली फिल्मों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि हमारे पास कॉप यूनिवर्स है, वाईआरएफ के पास स्पाई यूनिवर्स है. मुझे लगता है कि अब ऑडियंस कई एक्टर्स को एक यूनिवर्स में देखना चाहती है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर आप कोई एक फिल्म बनाते हैं तो उसमें कई सितारो को लेना मुश्किल काम होता है, ये मेरे लिए भी मुश्किल है.

रोहित ने कहा कि ऐसा मेरा मानना है और ऐसा ही मैंने महसूस किया है कि एक्टर्स अब यूनिवर्स में काम करने में सहज महूसस करते हैं. वो सोचते हैं कि ठीक है, हो सकता है कि मैं 10 या 15 मिनट के लिए ही फिल्म में हूं, लेकिन मैं यूनिवर्स का हिस्सा बन गया हूं. इसलिए उनको फर्क नहीं पड़ता और वो इसको लेकर असुरक्षित भी महसूस नहीं करते हैं.

सिंघम अगेन की ये बात निकली झूठ

रोहित शेट्टी ने कहा कि इतने लोग (स्टार्स) किसी एक फिल्म में कभी आए नहीं, इतने सालों में. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान एक जोक भी चल रहा था, जिसमें कहा जाता था, “मुंबई में किसी और फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही है, क्योंकि सब यहां है.” रोहित ने सिंघम अगेन पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, “सबसे अच्छी बात ये है कि लोग सोचते हैं…जब वक्त आएगा तो ज़रूर मैं इस बारे में ज्यादा बात करूंगा..पर लोगों को लगता है कि सभी एक सीन कर रहे हैं या कैमियो कर रहे हैं. पर ऐसा नहीं है. वो पूरी फिल्म में हैं.”

दरअसल लंबे वक्त से रिपोर्ट्स में यही बताया जा रहा था कि अजय देवगन की सिंघम अगेन में बाकी तमाम स्टार्स कैमियो करते दिखेंगे. हालांकि अब निर्देशक रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं है. यानी जो भी स्टार्स फिल्म में हैं, वो छोटे से रोल के लिए या एक दो सीन के लिए नहीं हैं, बल्कि उनका रोल बड़ा और मजबूत है.

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में कितनी फिल्में बनी हैं

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में तमाम बड़े एक्शन स्टार्स हैं. हालांकि सिंघम अगेन अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. रोहित ने साल 2011 में अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम बनाई थी. ये फिल्म खूब चली थी. इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई, जो कि ब्लॉकबस्टर रही थी. 2018 में रणवीर सिंह के साथ रोहित ने सिंबा बनाई, जिसमें अजय देवगन का कैमियो था.

इसके बाद रोहित ने कॉप यूनिवर्स में सूर्यवंशी के ज़रिए अक्षय कुमार की एंट्री भी करा दी. 2021 में आई इस फिल्म में अजय और रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखाई दिए थे. यानी रोहित की कॉप यूनिवर्स में अब तक चार फिल्में आ चुकी हैं और अब पांचवीं फिल्म आने वाली है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत को बचाने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने बताए उपाए, 370 पर भी कही ये बात     |     बोकारो के जंगलों में एनकाउंटर, महिला समेत दो नक्सली ढेर     |     जम्मू के इस गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, 17 की मौत, corana जैसे हालात, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित     |     बस में महिला के पर्स में हाथ डाल रहा था जेबकतरा, कंडक्टर ने रोका तो मार दिया चाकू;     |     सरकार की अपील पर कलकत्ता हाई कोर्ट बोला- पहले CBI,पीड़ित परिवार और दोषी को सुनेगा     |     पूरे परिवार का किया पिंडदान, फिर बनीं महामंडलेश्वर… कहानी ममता वशिष्ठ की     |     5 हजार वाला टिकट 33 हजार में… महाकुंभ जाना हुआ महंगा; किराए कि रकम देख पकड़ लेंगे माथा     |     ईद पर नहीं आएगी सलमान खान की ‘सिकंदर’? 1800 करोड़ छापने वाली एक्ट्रेस बिगाड़ रही खेल!     |     अधिकारों के लिए लड़ना और संस्कृति की रक्षा करनी होगी: प्रो. जगमोहन सिंह,, शहीदे आज़म भगतसिंह के भांजे शाजापुर आए     |     पूज्य भगवान श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की 725 वी जन्म जयंती प्राकट्य उत्सव मनाया     |    

preload imagepreload image