शाहरुख खान के एक वीडियो ने मेरी जिंदगी बदल दी…किंग खान के फैन हुए जॉन सीना

जॉन सीना हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए इंडिया पहुंचे थे. शादी में उन्होंने खूब एंजॉय किया. उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जॉन सीना भारत आकर कई लोगों से मिले. लेकिन उन्हें शाहरुख खान से की मुलाकात याद रह गई. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में उनको लेकर बात की और किंग खान की खूब तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे शाहरुख से मिलकर उनकी जिंदगी बदल गई.

जॉन सीना से शाहरुख खान से उनकी मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो जॉन सीना ने बताया कि वो शाहरुख से बहुत इंस्पायर्ड हैं. उन्होंने शाहरुख से मुलाकात को एक इमोशनल मोमेंट बताया. उन्होंने कहा, “ये एक ऐसा इमोशनल पल था कि जब आप एक ऐसे इंसान से हाथ मिला सकते थे, जो आपकी जिंदगी को इफेक्ट करता है और उन्हें बता सकते हैं कि आपने क्या किया है. वो कमाल हैं. उनसे ज्यादा सिम्पैथेटिक और दयालु इंसान मैंने कभी नहीं देखा. उनसे मुलाकात बहुत ही शानदार थी.”

कही ये बात

जॉन सीना ने आगे कहा, “शाहरुख ने एक टेड टॉक किया था, जो मुझे अपनी जिंदगी में एक सही समय पर मिला और उनके लफ्ज मेरे लिए बहुत इंस्पिरेशनल साबित हुए. उन्होंने मेरी जिंदगी में चेंजेस लाने में मेरी मदद की. उसके बाद मैं उन सभी ‘जैकपॉट’ को पहचानने के काबिल हो गया हूं, जो मुझे दिए गए हैं और मैं कड़ी मेहनत करता हूं कि मैं उन्हें बर्बाद न करूं.” इससे पहले जॉन सीना एक्स पर पर भी शाहरुख की तारीफ कर चुके हैं.

फोटो शेयर की थी

जॉन सीना ने अनंत अंबानी की शादी के दौरान की शाहरुख खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “वो 24 घंटे, अंबानी फैमिली का बहुत शुक्रिया. एक ऐसा पल जहां मुझे कई नए दोस्त मिले. इसमें सबसे खास थी शाहरुख खान से पर्सनल मीटिंग, जिन्हें ये बताने का मौका मिला कि कैसे उनका मेरी जिंदगी पर गहरा असर हुआ.”

इंडियन फूड की तारीफ

यही नहीं जॉन सीना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बने इंडियन खाने की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि अंबानी की शादी में खाना बहुत अच्छा था. इंडियन स्ट्रीट फूड भी बहुत अच्छा बनाया गया था. खाना लाजवाब था. वो यहां कुछ समय के लिए रुके थे. अब वो फिर से यहां आना चाहते हैं और भी इंडियन फूड्स को टेस्ट करना चाहते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर रेल अधिकारियों के साथ चर्चा की     |     मुख्यमत्री डॉ यादव ने सिंहस्थ 2028 आपदामुक्त संपन्न कराने के ट्रेनिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया     |     मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अयोध्या लड्डू प्रसाद ले जा रहे वाहन को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रदेश के पहली मेडिसिटी व चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन किया     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री महाकाल एवं श्री मंगलनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई     |