इस बिल्डिंग में चल रही थी पुलिस चौकी… अब चलेगा बुलडोजर, क्या है अयोध्या गैंगरेप केस से कनेक्शन?

राम नगरी अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अयोध्या प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार फुल एक्शन में है. अयोध्या प्रशासन ने तालाब की जमीन कब्जाकर आरोपी सपा नेता मोईद खान द्वारा बनवाई गई इमारत को चिन्हित कर नोटिस थमा दिया है. इसी इमारत में एक पुलिस चौकी और पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का संचालन हो रहा था, लेकिन अब इस इमारत पर बुलडोजर चलेगा. प्रशासन के आदेश के बाद एसएसपी अयोध्या राजकरण नैय्यर ने पुलिस चौकी तो खाली करा ली है, लेकिन बैंक को अपनी शाखा कहीं अन्यत्र ले जाने के लिए नोटिस दिया गया है.

उधर, वारदात के बाद जिला महिला अस्पताल में भर्ती गैंगरेप पीड़िता की हालत में सुधार नहीं होने पर केजीएमयू लखनऊ के लिए रैफर किया गया है. सोमवार को पीड़िता को एंबुलेंस से लखनऊ के लिए रवाना किया गया. पीड़िता के साथ सीएमओ डॉ. संजय जैन भी गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला महिला अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के अभाव में गैंग रेप पीड़िता को केजीएमयू ले जाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ कार्रवाई तो कर ही रही है, जिला प्रशासन ने भी आरोपी की संपत्तियों की जांच पूरी कर ली है.

कब्जाई जमीन पर मकान बनाकर वसूल रहा था किराया

इसमें पाया गया है कि मोईद खान ने सार्वजनिक जमीन को घर कर दुकान और मकान बनाए हैं और इसे किराए पर देकर मोटा पैसा कमा रहा है. जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी द्वारा भदरसा में अवैध रूप से निर्मित मकान में ही करीब 10 साल से पुलिस चौकी चल रही थी. करीब इतने ही वर्षों से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का भी संचालन हो रहा था. रिपोर्ट सामने आने के बाद एसएसपी अयोध्या राजकरण नैय्यर ने इस पुलिस चौकी को भरतकुंड में शिफ्ट करा दिया है. इसके बाद एसडीएम ने पीएनबी को नोटिस जारी करते हुए तत्काल बैंक की शाखा को कहीं और ले जाने को कहा है.

आरोपी के आधा दर्जन अन्य ठिकानों की हुई पहचान

इससे पहले रविवार को ही प्रशासन ने तालाब की जमीन पर बनी आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाया था. इसके बाद रविवार को ही एसडीएम सोहावल अशोक सैनी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने आरोपी के मकान और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पैमाइश की. इसी मकान में पुलिस चौकी और बैंक का संचालन हो रहा था. संभावना है कि प्रशासन मंगलवार को इन दोनों इमारतों पर भी बुलडोजर चलाएगा. इसी क्रम में प्रशासनिक टीम ने आरोपी के करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों की जानकारी निकाली है. फिलहाल इन ठिकानों की मल्कियत की पड़ताल कराई जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |