दिल्ली: फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान को लेकर शख्स ने लिखी ऐसी बात, उठाकर ले गई पुलिस

राजधानी दिल्ली के रोहिणी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां एक शख्स ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस उस शख्स के फ्लैट पर पहुंची. वो आराम से खाना खा रहा था. पुलिस ने उसे पूछा कि तुमने दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे क्यों टांगे हैं? शख्स बोला- मेरी मोहब्बत है ये. पुलिस ने तुरंत शख्स को हिरासत में ले लिया.

थाने पहुंचकर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला वो तो मानसिक रूप से कमजोर है. पुलिस ने फिलहाल शख्स का मेडिकल करवाया है. साथ ही पुलिस उसे लेकर अलर्ट भी हो गई है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं शख्स का किसी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क तो नहीं? मामला रोहिणी के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके का है.

अकेला रहता है शख्स

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि रोहिणी के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और फ्लैट में अकेला रहता है.’

पुलिस अधिकारी ने कहा- हम शख्स के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात की जांच भी कर रहे हैं कि क्या इस शख्स का पाकिस्तान या किसी समूह से कोई संबंध तो नहीं है? उसके कमरे से आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर भी हमने जब्त किए हैं.’

क्या बोला शख्स?

सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं. इसमें कुछ स्थानीय लोग उस शख्स के फ्लैट की दीवार पर लिखे नारे दिखा रहे हैं. जब शख्स को लताड़कर कुछ लोगों ने पूछा कि भारत में रहकर तुम ये सब कर रहे हो? तो शख्स उनसे भिड़ गया. कहने लगा ‘मेरी मोहब्बत है, दिल है, दिल आ गया किसी पर’.

दिल्ली पुलिस ने शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस, आईबी और स्पेशल सेल ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है. उसके घर से विवादित नारे हटा दिए गए हैं. दिल्ली ने फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पहले बेरहमी से पीटा, फिर पति ने छत से पत्नी को उल्टा लटकाया; कैसे जान बची?     |     जंगल में नक्सलियों को ढूंढ रहे थे, तभी आई ‘आसमानी आफत’, सेना के अफसर हो गए शहीद…3 जवान जख्मी     |     जम्मू-कश्मीर में रातों-रात बदलाव की उम्मीद अवास्तविक: फारूक अब्दुल्ला     |     ‘बस आधा घंटा मुझे मेरे पति की लाश के साथ रहने दो…’, भारत-पाक तनाव में शहीद रामबाबू की पत्नी ने क्यों जताई ये इच्छा?     |     इससे पहले तो बीरबल की खिचड़ी पक जाए… रातभर पकती है उत्तराखंड की ये दाल, सुबह मिलता है गजब का स्वाद     |     नक्सलियों का दुश्मन नंबर वन था ‘रोलो’, मधुक्खियों ने किया हमला… हो गई मौत     |     दोस्त बना दरिंदा! महिला के फ्लैट पर पहुंचा, गर्दन काटी… फिर सिलिंडर के पाइप में आग लगाकर जिंदा जला डाला     |     उदयपुर: मंदिर के सामने भिड़ गए दो गुट, चलाई तलवारें, लगा दी गुमटी में आग… तैनात करनी पड़ी भारी पुलिस फोर्स     |     ISKCON के आपसी प्रॉपर्टी विवाद पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समझिए क्या है पूरा मामला     |     राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाजापुर में 17 मई को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा     |