संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में वन- राजस्व भूमि संबंधी प्रकरणों का समन्वय से निराकरण के संबंध में बैठक सम्पन्न जीआईएस विशेषज्ञों से भूमि के नक्क्षे तैयार करवाकर वन एवं राजस्व भूमि के प्रकरणों का निराकरण करें -संभागायुक्त श्री गुप्ता

शाजापुर, 03 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता एवं सीसीएफ श्री एम आर बघेल की उपस्थिति में वन एवं राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

शनिवार शाम को आयोजित इस बैठक में उज्जैन संभाग के नीमच जिले की जावद तहसील के मोरवन एवं जनकपुर में एमपीआईडीसी को आवंटित की गई जमीन पर औद्योगिक इकाइयों के कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने कहा की वन और राजस्व विभाग संयुक्त रूप से आंवटित भूमि के संबंध में सकारात्मक निर्णय ले, जिससे कि आवंटित भूमि पर उद्योग स्थापना का कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हो सके और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने विभागीय दायित्वों की सीमा में नियमानुसार अपने दायित्वों का निवर्हन करें। अंर्तविभागीय मामलों में संयुक्त दल बनाकर समन्वयपूर्वक समाधान करें। राजस्व व वन विभाग औद्योगिक विकास , पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक विकास में समन्वय बनाकर सतत विकास के लिए कार्य करे। वन एवं राजस्व भूमि के प्रकरणों के संबंध में जीआईएस विशेषज्ञों की मदद लेकर भूमि का नक्क्षा तैयार करवाएं एवं विधिसम्मत तरीके से उनका निराकरण करें। बैठक में सीसीएफ श्री एम आर बघेल ने पर्यावरण संरक्षण के साथ औद्योगिक विकास के महत्व को देखकर उक्त प्रकरणों का राजस्व एवं वन विभाग का सयुक्त दल बनाकर त्वरित निराकरण करने का कहा।

बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री रंजीत कुमार, उपायुक्त भू अभिलेख श्रीमती गरिमा रावत, नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन, नीमच डीएफओ श्री एस.के. अटोदे, एमपीआईडीसी के कार्यपालक संचालक श्री राजेश राठौर सहित नीमच जिले के वरिष्ठ राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक 12/1247/चन्देलकर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल की आधिकारिक यात्रा संपन्न     |     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |