कलेक्टर के निर्देश पर बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लासेस और संस्थाओं की एसडीएम उज्जैन उत्तर ने की जांच, सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध करने की दी हिदायत
_______________________________________
उज्जैन। उज्जैन नगर अन्तर्गत बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लासेस और दुकानों की मंगलवार को उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम उज्जैन उत्तर श्री एलएन गर्ग द्वारा उपायुक्त नगर निगम कृतिका भीमावद तथा नगर निगम के अमले के साथ सघन जांच की गई, जिसमें फ्रीगंज स्थित समर्पण कोचिंग क्लास के निरीक्षण के दौरान वर्षा के दौरान बेसमेंट में पानी भराने एवं सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध नहीं पाए जाने पर कोचिंग क्लास के संचालक को क्लासेस बन्द करने या संस्था को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसी के साथ एसडीएम द्वारा फ्रीगंज स्थित बेसमेंट में संचालित विभिन्न दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। दुकान संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराएं। साथ ही नगर निगम के अमले को सुरक्षा मापदण्डों के अनुरूप ही बेसमेंट में दुकान संचालित करने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए। एसडीएम उज्जैन उत्तर श्री गर्ग ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार बेसमेंट में संचालित दुकानों के निरीक्षण किया जा रहा है। कमियां पाए जाने पर ऐसी संस्थाओं को चिन्हित कर बन्द करने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh