शाजापुर सांपखेड़ा नहर के पास युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका। शुक्रवार रात को सांपखेड़ा नहर के पास झाड़ियां में युवक की खून से सनी लाश पड़ी हुई दिखाई दी, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से युवक के गले को काटा गया है जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अबरार खान निवासी मनिहारवाडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :