नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के एक ही जगह पर समाधान के लिये है जन-संवाद शिवर,वार्ड-35 की मंछामन कॉलोनी में जन-संवाद शिविर का आयोजन किया गया
_______________________________________
आमजन ने अपनी समस्याएं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बताई
_______________________________________
उज्जैन। गुरुवार को नागरिकों की समस्याओं के एक ही जगह पर समाधान के लिये वार्ड-35 डॉ.हरिराम नगर के अन्तर्गत मंछामन कॉलोनी के आनन्द भवन में जन-संवाद शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री मुकेश यादव, पार्षद श्री संग्राम सिंह भाटी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने इस अवसर पर कहा कि नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर हो सके, इसके लिये जन-संवाद कार्यक्रम विभिन्न वार्डों में आयोजित किये जा रहे हैं। जन-संवाद शिविर में आमजन की ऐसी समस्याएं, जिनका त्वरित निराकरण किया जाना है तथा वे जिनमें शासन की प्रक्रिया के अन्तर्गत थोड़ा समय लगता है, उन सभी का निराकरण किया जाता है। साथ ही स्थानीय जनता को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है। प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा कार्य किये जाने पर उज्जैन शहर को हाल ही में पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
महापौर ने कहा कि रक्षा बन्धन के अवसर पर महिलाओं के लिये नि:शुल्क बसें भी चलाई जायेंगी। आमजन जन-संवाद शिविर में आयें और अपनी समस्याएं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को बतायें, उनका शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किया जायेगा।
सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जन-संवाद शिविर समय-समय पर आयोजित किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी जनता के बीच में उपस्थित होते हैं तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। जन-संवाद शिविर में आने वाले सभी लोग अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अन्य लोग भी जन-संवाद शिविर के तहत लाभांवित हो सकें। श्रीमती यादव ने कहा कि सभी लोग अपने वार्ड के सार्वजनिक उद्यानों में एक पौधा अवश्य लगायें। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अधिक से अधिक लोग पौधारोपण करें, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और हरा-भरा रह सके। छोटे बच्चों को भी पौधे लगाने के लिये प्रेरणा दें। श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि जन-संवाद शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं के लिये ड्रायविंग लायसेंस भी बनवाये जायेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है कि अगस्त माह में रक्षा बन्धन पर्व के मद्देनजर प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपये अतिरिक्त डाले जायेंगे।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि आम जनता को अपने वार्ड की समस्याओं के लिये अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े, इस हेतु जन-संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग इसका लाभ अवश्य लें। वर्तमान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चल रहा है। इसके अन्तर्गत सभी लोग एक पौधा अवश्य लगायें।
जन-संवाद शिविर कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश सिंदल और आभार प्रदर्शन पार्षद श्री संग्राम सिंह भाटी ने किया।
स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर श्री सिंह और श्रीमती यादव के समक्ष अपनी कुछ समस्याएं रखी, जिनका शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त आयोजित जन-संवाद शिविर में स्थानीय निवासी श्री नीरज यादव ने पात्रता पर्ची बनवाये जाने के लिये आवेदन दिया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। श्री मदनलाल खत्री ने आवेदन दिया कि काफी समय से उनके मकान का नामांतरण नहीं किया जा रहा है। इस पर उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण किये जाने के लिये कहा गया। श्री संतोष सोलंकी ने आवेदन दिया कि वे घट्टिया तहसीलदार कार्यालय में भृत्य के पद पर कार्यरत थे। कुछ समय पहले स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे कार्यालय में नहीं जा पाये थे। इस पर उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को रख लिया गया है। इस पर पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया। संतोषबाई ने आवेदन दिया कि लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत उन्हें हितलाभ राशि प्राप्त नहीं हो रही है। इस पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
श्रीमती रजनी ने कहा कि उनके पति को कैंसर है तथा उनके इलाज के लिये उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर शीघ्र-अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। श्रीमती नीतू कपूर ने कहा कि वे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तथा आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे इलाज करा पाने में असमर्थ हैं। इस पर उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के लिये कहा गया। इसी प्रकार जन-संवाद शिविर में स्थानीय लोगों की अन्य समस्याओं का भी निराकरण समय पर किये जाने हेतु कार्यवाही की गई।
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh