इंदौर 25 जुलाई 2024
इंदौर जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अवैध कॉलोनी के बसाहट पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन के अमले द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। आज अनेक अवैध कॉलोनी के निर्माणों को तोड़ा गया।
एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे ने बताया कि आज राजस्व और ग्रामीण विभाग के अमले द्वारा अनुभाग भिचोली हप्सी ग्राम सनावदिया स्थित अतुल अग्रवाल द्वारा एक एकड़ में निर्मित किए गये अवैध कॉलोनी की रोड और विजेता पति संदीप मारू की एक एकड़ में निर्मित अवैध कॉलोनी की रोड एवं बाउंड्री को तोड़ा गया। साथ ही जामन्याखुर्द में सूरज पिता घनश्याम द्वारा अवैध कॉलोनी में अवैध रूप से निर्मित सड़क भी हटाई गई।
#JansamparkMP
CM Madhya Pradesh