पानी एवं भोजन की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ हुआ जाँच अभियान, जाँच दल किये गए गठित। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ली बैठक

इंदौर जिले में हाल ही में हुई घटना को देखते हुये जिला प्रशासन ने हॉस्टल, आश्रम, स्कूल आदि ऐसे स्थान जहां सामुदायिक किचन में एक साथ खाना बनता है, वहां भोजन एवं पानी की शुद्धता के लिए जाँच अभियान शुरू किया है। इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष ‍सिंह ने फूड सेफ्टी, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के दल बनाये है। इन दलों का समन्वय संबंधित क्षेत्र के एसडीएम करेंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ‍निर्देश दिये है कि भोजन एवं पेयजल की शुद्धता के लिए सभी संभव प्रयास किये जाये।
इस संबंध में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में गठित दलों के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, श्रीमती निशा डामोर तथा श्री राजेन्द्र रघुवंशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि निरीक्षण के दौरान पानी के स्त्रोत बोरिंग आदि की जाँच की जाये। भोजन की गुणवत्ता देंखे, भोजन बनाने के स्थान पर साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं भी देंखे। पानी एवं भोजन की गुणवत्ता में कमी दिखाई देने तथा अन्य लापरवाही पाये जाने पर संबंधित संस्थान को नोटिस जारी कर सुधार के लिए मोहलत दी जाये। इसके बाद पुन: निरीक्षण करें। सुधार नहीं पाये जाने पर कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि इस संबंध में एक जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत संबंधित संस्थानों की कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी।

#JansamparkMP
#indore
CM Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |