शाजापुर जिले में पुलिस का ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन” 300 पुलिसकर्मी एक साथ मैदान में 158 वांरटीयों/आरोपीयांे व ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी, 25 जिला बदर के घर भी चेकिंग,

शाजापुर — पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर, शाजापुर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त कर के माध्यम से, ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन” चलाया गया इसमें गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई- इस कार्यवाही- में कुल तामील स्थाई वारंटी 37, फरारी वारंटी 01, गिरफ्तारी वारंटी 116, ईनामी बदमाश 02 , अन्य वाछिंत अपराधी 09, कुल 158 वांरटीयों/आरोपीयो व ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली , इस कार्यवही में शाजापुर शहर में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा अलग अलग टीम बनाकर कांबिंग गस्त हेतु निर्देश देकर रवाना किया एव अति0 पुलिस अधीक्षक टी0एस बघेल के नेतृत्व में सभी अनुभागो के एसडीओपी द्वारा पुलिस टीम बनाकर कार्यवही की इस सम्पूर्ण कार्यवही में एक पीकअप वाहन चोरी के प्रकरण में तथा एक अदमपता बालिका को दस्तयाब एंव आरोपी को गिरफतारी किया। नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान शाजापुर पुलिस ने 154 वारंटियों सहित 02 इनामी बदमाशों तथा अन्य 09 आरोपियों पर कार्यवाही की शाजापुर पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान जिले के विभिन्न थानों में 37 स्थाई व 116 गिरफ्तारी वारंटियों , 01 फरार वारंटियों सहित कुल 154 वारंिटयांे को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान 02 इनामी बदमाशों तथा 299 जा फौ में फरार 01 आरोपी को भी किया गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा विभिन्न अपराधो में 09 आरोपियों को पकड़ा जाकर 25 जिला बदर के अपराधियों की चैकिंग भी की गई। प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग ऑपरेशन में शाजापुर पुलिस के 300 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मलित हुए। एसपी यशपाल सिंह राजपुत ने कहा की शाजापुर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। काॅम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबधी एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपी, स्थाई वांरटी, गिरफ्तारी वांरटी एवं निगरानी बदमाशों की चैकिंग, डेरों मे दबिश आदि कार्यवाही विभिन्न थाना क्षेत्रों मे की गयी हैं ।
इस प्रकार जिलें में लम्बे समय से फरार बदमाशों, अपराधियों की धरपकड़ करने में पुलिस ने उल्लेखनिय सफलता प्राप्त की है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगीं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |