शाजापुर।।
सभी विभाग निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूरा कराएं। उक्त निर्देश प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज शुजालपुर में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर दिये। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री परमार ने भूमिगत जलस्तर में वृद्धि के लिए सभी विभागों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के साथ रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्यत: लगाएं। प्रधानमंत्री आवास में भी रूफ वाटर हार्वेस्टिंग लगाना सुनिश्चित कराएं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्षम किसानों को भूजल संवर्धन के लिए प्रेरित कर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। सार्वजनिक बावड़ियों एवं कूपों की भी सफाई करवाकर उन्हें पुनर्जीवित करें। भूजल रिचार्ज के लिए अधिकारी एक-एक गांव गोद लेकर वहां ग्रामीणजनों को प्रेरित कर रिचार्जिंग के कार्य करवाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत के बकाया बिलों को भरने के लिए भी ग्रामीणजनों को प्रोत्साहित करें। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को सोलर एनर्जी से बिजली की बचत के बारे में बताएं। इस योजना में 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। विद्युत वितरण कंपनी सार्वजनिक स्थानों पर रखे ट्रांसफॉर्मर्स को सुरक्षित करें और दुर्घटना नहीं होने दें। विद्युत केबल झूलने या जमीन के नजदीक रहने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें। विद्युत विभाग किये जा रहे कार्यों को सक्रीय रहकर निरीक्षण करें।
जल संसाधन विभाग नहरों के किनारे प्लांटेशन की प्लानिंग करें, तालाबों से अपने मार्गदर्शन में गाद निकलवाएं। भैंसरोद तालाब के लिए नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण का प्लॉन बनाएं।
स्वास्थ्य विभाग शुजालपुर के पुराने अस्पताल के डिस्मेंटल से निकले मटेरियल को बेचकर अतिरिक्त आमदनी हासिल करें। इस मौके पर मंत्री श्री परमार ने चिकित्सालयों के निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की जानकारी ली। मंत्री श्री परमार ने कहा कि चिकित्सालयों में मरीजों का समुचित उपचार हो। अस्पताल के समय पर चिकित्सक अस्पतालों में शल्यक्रिया आदि भी करें।
शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री परमार ने कहा कि निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालयों एवं अन्य विद्यालय भवनों में पौधरोपण के लिए पर्याप्त स्थान रखें और इस स्थल का नाम विद्या वन दें। विद्या वन में विद्यार्थियों से पौधारोपण कराएं और उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी भी विद्यार्थियों को सौंपे, इससे विद्यार्थियों में प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति लगाव पैदा होगा। मिशन अंकुर के तहत निपुण भारत के अंतर्गत कक्षा 01 एवं 02 के विद्यार्थियों की पढ़ने एवं सीखने की क्षमता वृद्धि के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। मंत्री श्री परमार ने कहा कि सारे शिक्षकों को बच्चों की पढ़ने एवं सीखने की क्षमता वृद्धि के लिए प्रशिक्षित करें।
शहरी विकास अभिकरण के कार्यों की समीक्षा में मंत्री श्री परमार ने अकोदिया एवं शुजालपुर में सीवर लाईन प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये। वन विभाग के कार्यों के संबंध में मंत्री श्री परमार ने कहा कि वन विभाग से विगत तीन वर्षों में किये गये वृक्षारोपण की जानकारी प्राप्त करें। जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा में मंत्री श्री परमार ने निर्माणाधीन छात्रावासों की प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर लोक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक निर्माण (भवन), लोकनिर्माण सेतु, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, विद्युत वितरण कंपनी, जलसंसाधन सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Higher Education, Madhya Pradesh
Department of Ayush, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
#shajapur #MP