5 घंटे और 150 सवाल, जिस दिन हुई फायरिंग, उस रात क्या कर रहे थे सलमान खान?

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में आए दिन नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. इस केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान का बयान दर्ज किया गया है. वहीं इस घटना के बाद लारेंश बिश्नोई को साबरमती जेल से कस्टडी में लेने की तैयारी की जा रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच कागजी काम पूरा कर रही है. फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच की टीम 4 जून को सलमान खान का बयान लेने के लिए उनके घर पहुंची थी. जब गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई थी तो सलमान घर पर ही मौजूद थे. इस मामले को लगभग डेढ़ महीना गुजर चुका है.

4 जून को दोपहर 12 बजे के करीब क्राइम ब्रांच के चार अधिकारी सलमान का बयान दर्ज करने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान का बयान दर्ज करने में क्राइम ब्रांच की टीम को 3 से 4 घंटे का समय लगा. वहीं अरबाज खान का बयान 2 घंटे के अंदर दर्ज किया गया. शाम 5.30 बजे क्राइम ब्रांच की टीम सलमान के घर से 9 पन्नों का जवाब लेकर बाहर निकली. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान से करीब 150 सवाल पूछे.

इसी बीच ये भी पता चला है कि जब फारयिंग की गई उस रात सलमान खान के घर पर पार्टी की गई थी. पार्टी खत्म होने के बाद सलमान को देर से नींद आई थी. लेकिन सुबह 5 बजे के करीब जब गोलियां चलाई गई तो फायरिंग की आवाज से सलमान की नींद खुल गई. सलमान की मानें तो ये घटना काफी गंभीर थी और उन्होंने जिस तरह से मुंबई पुलिस ने इस केस पर काम किया उसकी तारीफ भी की.

सलमान खान फायरिंग केस में अब तक क्राइम ब्रांच ने 29 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. जब ये घटनी घटी उस वक्त सलमान के पिता सलीम खान भी घर पर ही मौजूद थे. माना जा रहा है कि सलीम खान का बयान दर्ज नहीं किया गया है. उनकी उम्र ज्यादा होने के चलते उनसे सवाल नहीं पूछे गए हैं. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वो उनका बयान दर्ज करेंगे. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल से हिरासत में लेने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अक़ीदत और उल्लास के साथ मनाया नबी साहब का जन्मदिन शान के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस     |     खुले जंगल में नहीं छोड़े जाएंगे चीते, चीता पवन की मौत के बाद सतर्क हुआ प्रबंधन     |     राष्ट्रपति गर्भगृह से करेंगी महाकाल के दर्शन, आम श्रद्धालुओं के दर्शन भी रहेंगे जारी     |     इंदौर से लापता डॉक्‍टर हेमंत गिरवाल उज्जैन में रात 11 बजे रामघाट पर मिले     |     BMW कार ने दो युवतियों को मारी टक्कर, दोनों की मौत, CCTV में कैद हुई घटना     |     दोस्ती पर कलंक! पैसे के लिए दोस्त ने ही दोस्त को उतार दिया मौत के घाट     |     रायसेन में 10 रुपए की शर्त के चक्कर में युवक ने गवाई जान, तालाब में डूबकर दर्दनाक मौत     |     रतलाम में सड़क धंसने से दबे दो लोग, एक की मौत,10 फीट गहरे गड्ढे में उतरे थे दो कर्मचारी     |     BJP नेता ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी तो ASI ने थाने में खुद फाड़ दी वर्दी, VIDEO वायरल     |     बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटे के साथ मिलकर दामाद को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट     |