उज्जैन • थाना कोतवाली पुलिस नें क्षेत्र में हुई ई-रिक्शा चोरी का 24 घंटो के भीतर किया खुलासा।

उज्जैन
• थाना कोतवाली पुलिस नें क्षेत्र में हुई ई-रिक्शा चोरी का 24 घंटो के भीतर किया खुलासा।
• एक आरोपी व एक बाल अपचारी को लिया हिरासत में।
• चोरी किये गये ई-रिक्शा किमती करीब 2,25,000 रु का किया आरोपी से बरामद।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती लीला सोलंकी एवं टीम को क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करने व आरोपी को मश्रुका सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 21.04.2024 को फरियादी आशीष निवासी कुशलपुरा उज्जैन नें रिपोर्ट किया की दिनांक 16.04.2024 की रात्री में उसकी ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 जेडसी 5598 किमती करीब 2,25,000 रु कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 77/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश प्रारंभ की गयी।

गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सी.सी.टी.वी फुटैज को बारीकी से चैक किया गया एवं संदेहियो से पूछताछ की गई संदेहियो से पूछताछ के दौरान आरोपी अनुप गुजराती निवासी दुर्गा कालोनी घट्टिया हाल कुशलपुरा उज्जैन एवं उसके एक साथी बाल अपचारी निवासी कानीपुरा मल्टी नें उक्त ई-रिक्शा को चोरी करना स्वीकार किया दोनो के कब्जे से चोरी गयी ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 जेडसी 5598 जो आरोपी व बाल अपचारी नें कानीपुरा मल्टी के बेसमेंट में छिपा कर रखी हुई थी उसको जप्त किया गया है, पकडे गये आरोपी व बाल अपचारी से अन्य अपराधी में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक लीला सोंलकी, उनि. सतेन्द्र सिंह चौधरी, प्रआर 737 दिनेश चौहान, आर. 1778 राहुल यादव, आर. 1198 वीरेन्द्र सिंह, आर. 83 जितेन्द्र पटेल, आर. 1409 मनीष कुशवाह की मुख्य भुमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |     कर्नल सोफिया पर BJP मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, फिर आई सफाई     |