बाबर आजम भी हो सकते हैं बाहर… पाकिस्तान के नए कोच अजहर महमूद का विस्फोटक बयान, न्यूजीलैंड से सीरीज से पहले हलचल तेज!

पाकिस्तान क्रिकेट में अब कोच, कप्तान की खोज खत्म हो चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के शुरु होने से पहले PCB ने अजहर महमूद को टीम का हेड कोच बनाया है. उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को टीम का व्हाइट बॉल कप्तान बना ही दिया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज 18 अप्रैल से शुरू हो रही है. लेकिन, उससे पहले नए कोच अजहर महमूद का बयान पाकिस्तान क्रिकेट की नई सोच की ओर भी इशारा कर रहा है. पाकिस्तान के नए कोच ने अपने बयान में कप्तान बाबर आजम का भी खास तौर पर जिक्र किया है.

पाकिस्तान के नए कोच अजहर महमूद ने जो कहा है वो न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से जुड़ा है. हालांकि, उनके कहे बयान पर आएं उससे पहले आपके लिए पाकिस्तानी टीम में जो हलचल तेज हो रखी है, उसके बारे में जानना जरूरी है. न्यूजीलैंड अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बगैर पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है. लेकिन, इसके बावजूद अजहर महमूद उसे हल्के में नहीं ले रहे. इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस जोरों पर है. 17 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद टीम हर रोज कड़ी मेहनत कर रही है. सभी खिलाड़ी मैदान न्यूजीलैंड से मुकाबला करने की ट्रेनिंग कर रहे हैं.

पाकिस्तान के नए कोच का बड़ा बयान

पाकिस्तान के खिलाड़ियों के अभ्यास से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच पर क्या असर पड़ेगा? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, उससे पहले पाक टीम के हेड कोच ने जो कहा है वो गौर करने वाला है. अजहर महमूद ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के सारे खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है. मतलब उन्हें बारी-बारी से आराम दिया जा सकता है. अजहर महमूद के मुताबिक बाबर आजम टीम के कप्तान हैं पर उन्हें भी टीम के रोटेशन पॉलिशी के हिसाब से आराम दिया जाएगा. मतलब, ये कि वो भी बाहर हो सकते हैं.

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की T20 सीरीज

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज के पहले 3 मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे. जबकि आखिर के 2 मुकाबले लाहौर में होंगे. सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

23 साल की दुल्हन ने 25 बार की शादी, सुहागरात पर ऐसे कर जाती थी कांड, फिर एक दिन…     |     ‘भाई अपने पैसों को संभाल कर रखो’ मजदूर को ऐसा सलाह देता रहा बदमाश, तभी मारा झपट्टा…पैसे लेकर फरार     |     ऊंची जाति की गर्लफ्रेंड-छोटी कास्ट का बॉयफ्रेंड…लड़की के पिता-भाई ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी लड़के की हत्या     |     ग्वालियर: ‘इच्छा मृत्यु चाहिए सर…’ गले में तख्तियां डालकर परिवार पहुंचा कलेक्ट्रेट ऑफिस, अफसरों से की ये मांग; सुनाई जुल्मों सितम की कहानी     |     आज मैं शिक्षा मंत्री नहीं हूं… दिल्ली के CBSE टॉपर्स से मिलकर भावुक हुए मनीष सिसोदिया, CM पर भी कसा तंज     |     दुल्हन के साथ मनाई सुहागरात, फिर बुआ को अकेला देख… दूल्हे की करतूत से सदमे में परिवार     |     चार धाम यात्रा के लिए जरूरी हैं ये दो कार्ड… बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही गाड़ियों पर शिकंजा, जानें क्या हैं नियम?     |     गर्मी का सितम पिछले 40 साल में ऐसे बढ़ा, भारत के इन 10 राज्यों में रिस्क सबसे ज्यादा, 2050 तक शहरों में बढ़ जाएगा खतरा     |     देश में बढ़ रहे कोविड के मामले, नवजात बच्चों में भी बढ़ रहा संक्रमण, नया वेरिएंट कितना खतरनाक     |     प्रोफेसर अली खान को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- महिला अधिकारियों के अपमान वाला बयान कहां है?     |